भोजपुरी सिनेमा
दिनेश लाल यादव की कोशिश को आम्रपाली दुबे का सलाम
युवा नेता दिनेश लाल यादव ने आज़मगढ़ लोकसभा से 3,61,704 वोट प्राप्त किए।
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवभोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के महारथी दिनेश लाल यादव को भले ही लोकसभा चुनाव 2019 में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उनकी कोशिश की खूब सराहना की जा रही है। आजमगढ़ में वह अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय प्रमुख अखिलेश यादव से ढ़ाई लाख से अधिक मतों से हार गए। लेकिन 3,61,704 मत उनके पलड़े में भी आये। दिनेश लाल यादव की इस सराहनीय कोशिश की भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे ने भी तारीफ़ की है।
आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट कर दिनेश लाल यादव को बधाई दी। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, “मेरे सबसे पसंदीदा व्यक्ति दिनेश लाल यादव को उनकी शानदार कोशिश के लिए बधाई। उन्होंने इस खूबसूरत यात्रा की शुरुआत कर बहुत सारे दिलों को जीता है। भोजपुरी फिल्मों के सरताज और अब भाजपा के धुरंधर युवा नेता दिनेश लाल यादव ने आज़मगढ़ लोकसभा से 3,61,704 वोट प्राप्त किए, जो कि पिछले बार के विजयी प्रत्याशी से ज्यादा रहे। राजनीति के मैदान में दिनेश जी के इस प्रभावशाली शुरुआत को सलाम…आपकी और आपकी पूरी टीम की मेहनत का जवाब नहीं।”
View this post on InstagramA post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्र आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव के दमदार प्रदर्शन के बाद उनकी खूब सराहना हो रही है। आम्रपाली की बात की जाये, तो दिनेश के साथ उनकी जोड़ी फिल्मों में काफी सराही गई है। बहरहाल अब नतीजे आ गए हैं और इसमें किसी की जीत और किसी की हार तो होनी ही थी।
भोजपुरी की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
दहेज़ मांगने पर आम्रपाली दुबे करेंगी पिटाई, देखिये मज़ेदार वीडियो
सामने आया निरहुआ की आगामी फिल्म “गबरू” का क्लिप
नवजोत सिंह सिद्धू पर लटकी जनता की तलवार
लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी और निरहुआ के चुनाव प्रचार के लिए अरविन्द अकेला ने गाया गीत।
#मीटू मूवमेंट पर खुल कर बोली भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे
बीजेपी में लगा भोजपुरी सितारों का ताँता