Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

भोजपुरी सिनेमा

दिनेश लाल यादव की कोशिश को आम्रपाली दुबे का सलाम

युवा नेता दिनेश लाल यादव ने आज़मगढ़ लोकसभा से 3,61,704 वोट प्राप्त किए।

Published

on

photo credit : aamrapali1101/ instagram

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के महारथी दिनेश लाल यादव को भले ही लोकसभा चुनाव 2019 में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उनकी कोशिश की खूब सराहना की जा रही है। आजमगढ़ में वह अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय प्रमुख अखिलेश यादव से ढ़ाई लाख से अधिक मतों से हार गए। लेकिन 3,61,704 मत उनके पलड़े में भी आये। दिनेश लाल यादव की इस सराहनीय कोशिश की भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे ने भी तारीफ़ की है।

आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट कर दिनेश लाल यादव को बधाई दी। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, “मेरे सबसे पसंदीदा व्यक्ति दिनेश लाल यादव को उनकी शानदार कोशिश के लिए बधाई। उन्होंने इस खूबसूरत यात्रा की शुरुआत कर बहुत सारे दिलों को जीता है। भोजपुरी फिल्मों के सरताज और अब भाजपा के धुरंधर युवा नेता दिनेश लाल यादव ने आज़मगढ़ लोकसभा से 3,61,704 वोट प्राप्त किए, जो कि पिछले बार के विजयी प्रत्याशी से ज्यादा रहे। राजनीति के मैदान में दिनेश जी के इस प्रभावशाली शुरुआत को सलाम…आपकी और आपकी पूरी टीम की मेहनत का जवाब नहीं।”

View this post on Instagram

Congratulations to my most favourite man @dineshlalyadav for trying his best, you have won many many hearts in just the beginning of this beautiful journey 😍😘👍🏻 भोजपुरी फिल्मों के सरताज और अब भाजपा के धुरंधर युवा नेता #दिनेश_लाल_यादव" ने आज़मगढ़ लोकसभा से 3,61,704 वोट प्राप्त किए जो कि पिछले बार के विजयी प्रत्याशी से ज्यादा रहे👍🏻राजनीति के मैदान में दिनेश जी के इस प्रभावशाली शुरुआत को सलाम…👍👍आपकी और आपकी पूरी टीम की मेहनत का जवाब नहीं 😍

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्र आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव के दमदार प्रदर्शन के बाद उनकी खूब सराहना हो रही है। आम्रपाली की बात की जाये, तो दिनेश के साथ उनकी जोड़ी फिल्मों में काफी सराही गई है। बहरहाल अब नतीजे आ गए हैं और इसमें किसी की जीत और किसी की हार तो होनी ही थी।

भोजपुरी की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें। 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>