Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ताज़ा अपडेट

चीन में भी बॉक्स ऑफिस पर छा गई आयुष्मान खुराना की ‘अंधाधुन’

चीन में आयुष्मान खुराना की फिल्म पियानो प्लेयर ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा।

Published

on

AndhaDhun enters the Rs 100 crore club in China

This article is also available in: English (English)

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म अंधाधुन चीन के बॉक्स ऑफिस पर भी छप्पड़ फाड़ रही है। 3 अप्रैल को चीन में पियानो प्लेयर के नाम से रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते दमदार कलेक्शन करके बता दिया है कि फिल्म भारत की तरह चीन में भी लम्बी चलने वाली है। चीन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखा जाए, तो रिलीज़ के पहले ही सप्ताह इस फिल्म ने जिस प्रकार का जबरदस्त कारोबार किया है, उसे देखते हुए तो यही कहा जा सकता है कि अंधाधुन चीन के दर्शकों को भी खूब पसंद आ रही है।

चीन में रिलीज़ के महज 6 दिनों में ही फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बनाये अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। चीनी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और जिस प्रकार से इसकी कमाई की तेज रफ़्तार है, उसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित सस्पेंस से भरी इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे ने मुख्य भूमिका निभाई है। दर्शकों को इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ मुख्य कलाकारों का अभिनय भी खूब पसंद आ रहा है। पियानों प्लेयर के नाम से यह फिल्म महज एक सप्ताह में ही चीन में काफी चर्चित हो चुकी है। फिल्म अबतक 106 करोड़ रुपयों का कारोबार कर चुकी है और इसकी रफ़्तार दिन-प्रतिदिन और बढ़ती ही जा रही है, इसमें कोई संदेह नहीं है।

चीन में फिल्म पियानो प्लेयर को 5000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया है। फिल्म की कहानी एक अंधे पियानो प्लेयर के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसकी मुसीबतें उस वक़्त बढ़ जाती हैं, जब वह  एक मर्डर होते देखता है। फिल्म की कहानी सस्पेंस से भरी हुई है, जिसके चलते सिनेमा घरों में बैठे दर्शक भी सोच में पड़ते हैं कि अब आगे क्या होगा। बहरहाल फिल्म को दर्शकों द्वारा भारत के बाद चीन में भी खूब सराहा जा रहा है। अब देखना ये होगा कि यह फिल्म चीनी बॉक्स ऑफिस पर और कितनी चलती है।

बॉक्स ऑफिस की ऐसी ही ढ़ेर सारी ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>