Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ताज़ा अपडेट

‘व्हाई चीट इंडिया’ के आगे नहीं चला फ्रॉड और रंगीला का जलवा

Published

on

This article is also available in: English (English)

बॉलीवुड में आये दिन कुछ खास फ़िल्में हमें देखनें को मिलती हैं लेकिन कुछ फ़िल्में बड़ी तो कुछ छोटी बजट की दिखती हैं। 18 जनवरी 2019 को पर्दे पर आई गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा, अरशद वारसी की फ्रॉड सैयां और इमरान हाशमी की व्हाईचीट इंडिया पूर्ण रूप से कम बजट की फिल्में हैं। व्हाई चीट इंडिया को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा कहीं फिल्म का नाम बदलना और कहीं इसके रिलीजिंग डेट को बदलना यह अपनें आप में काफी विवादित माना जा सकता है। दूसरी तरफ रंगीला राजा और फ्रॉड सैयां को कुछ कम प्रसिद्दि मिली है। 
तीनों ही फिल्मों नें अभी तक अपने बजट के हिसाब से काफी अच्छी शुरुआत की है। समीक्षकों की मानें तो फिल्म व्हाई चीट इंडिया को काफी बेहतर बताया जा रहा है, दूसरी तरफ फ्रॉड सैयां और रंगीला राजा को दूसरे और तीसरे नंबर पर रखा गया है। भारत की शिक्षा व्यवस्था पर आधारित फिल्म व्हाई चीट इंडिया  दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करनें में काफी हद तक कामयाब रही है।

परीक्षा प्रणाली पर सवाल करते हुए इमरान हाशमी


इस सप्ताह में रिलीज़ हुई फिल्मों के बारे में अक्षय राठी ने कहाँ कि व्हाई चीट इंडिया को इन तीनों में से सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। उनके अनुसार फिल्म व्हाई चीट इंडिया को 10 से 15 प्रतिशत लोगों ने स्वीकार किया है, लेकिन अन्य दोनों फिल्मों को 5  प्रतिशत लोगों ने ही पसंद किया है। 
इससे पहले पर्दे पर आई फिल्म उरी और द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ने फिल्मीं पर्दों को अपनें नाम किया है। आज की फिल्म की बात करें तो फिल्म व्हाई चीट इंडिया के 2 से 3 करोड़ तक की कमाई करने के कयास लगायें जा रहें हैं। वहीं अन्य दोनों फिल्मों के 1-1 करोड़ रुपये कमानें के कयास लगायें जा रहें हैं। अब हफ्ते के अंत तक यह देखना होगा कि इन तीनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म को जनता के द्वारा कितना महत्वता दी जाती है। 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>