ताज़ा अपडेट
चीन में ऋतिक रोशन की फिल्म “काबिल” की धीमी शुरुआत
ऋतिक रोशन की फिल्म “काबिल” ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है।

Published
2 years agoon
By
सुनील यादव
ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल चीनी सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है। पिछले कुछ दिनों से ऋतिक चीन में अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर काबिल ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। चीन में यही उम्मीद लगाई जा रही थी कि फिल्म की बंपर शुरुआत होगी, लेकिन ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।
चीनी बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल की धीमी शुरुआत हुई है। फिल्म पहले दो दिनों में उम्मीद पर खरी उतरने में कामयाब नहीं हो पाई है, यह फिल्म के कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है। चीनी बॉक्स ऑफिस पर बुधवार और गुरुवार के कलेक्शन को मिलाकर काबिल ने लगभग 9.09 करोड़ रुपयों का कारोबार किया है। हालाँकि यह शुरुआती दिन है, अभी फिल्म के चलने या न चलने का अनुमान नहीं लगाया जा सकता।
अप्रैल में चीनी सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म अन्धाधुन ने भी उम्मीद से बेहतर कलेक्शन किया है। काबिल संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म है और इसमें ऋतिक रोशन और यामी गौतम के अभिनय को भारतीय दर्शकों ने खूब सराहा था। उम्मीद तो यही जताई जा रही है कि इस फिल्म को चीन में भी उतना ही प्यार मिलेगा जितना की भारत में मिला था।
बॉक्स ऑफिस की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
ऋतिक रोशन ने दिखाया अपना नया हूनर; कोविड-19 के फ्रंटलाइन हीरों की सहायता के लिए ‘I for India’ फंडरेज़र में बजाया पियानो और गाया गाना!
ऋतिक रोशन के उदार योगदान के लिए सिन्टा जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने कहा धन्यवाद!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री