Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ताज़ा अपडेट

शुरूआती वीकेंड पर रोमियो अकबर वॉल्टर ने किया 21 करोड़ का कारोबार

Published

on

RAW-JohnAbraham-Review

This article is also available in: English (English)

जॉन अब्राहम और मौनी रॉय स्टारर फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है। रिलीज़ के पहले दिन भले ही इस फिल्म ने धीमी शुरुआत की हो, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म रफ़्तार पकड़ती हुई दिखाई दे रही है। फिल्म के पहले वीकेंड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है। कलेक्शन को देखते हुए तो, यही कहा जा सकता है कि फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक भारतीय जासूस की भूमिका निभा रहे हैं, जो पाकिस्तान में रहकर खूफिया जानकारी भारतीय रॉ अधिकारीयों को मुहैया करवाता है। फिल्म में जॉन का अभिनय दर्शकों को खूब भा रहा है, जो कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ़ पता चलता है। फिल्म के तीन दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए, तो रोमियो अकबर वॉल्टर ने रिलीज़ के पहले दिन 6 करोड़ का कारोबार किया था। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत को देखते हुए इस फिल्म पर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी थी, लेकिन अगले दो दिनों में फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है। फिल्म ने शनिवार को 7.70 करोड़ रुपये और रविवार को 9 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पहले वीकेंड की पूरी कमाई की बात की जाए, तो फिल्म ने अबतक 21 करोड़ रुपयों का कारोबार कर लिया है।

हम आपको बता दें कि रोमियो अकबर वॉल्टर फिल्म का बजट 35 करोड़ का है और फिल्म ने अपने शुरूआती तीन दिनों में 21 करोड़ का कारोबार किया है, जिसे फ़िल्मी पंडितों द्वारा अच्छा बताया जा रहा है। फिल्म जिस प्रकार से रफ़्तार पकड़ रही है, उसे देखते हुए तो यही कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म जल्द ही 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी। बहरहाल यह तो वक़्त ही बताएगा कि फिल्म कितना कारोबार करती है और हिट साबित होती है या नहीं। बॉलीवुड की ऐसी ही ताज़ातरीन खबरों को पढ़ने के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>