ताज़ा अपडेट
चौथे दिन धीमीं पड़ी टोटल धमाल की रफ़्तार

Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमार
अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म टोटल धमाल इन दिनों खूब चर्चे में है 22 फरवरी को पर्दे पर आयी फिल्म टोटल धमाल ने दर्शकों के बीच शुरूआती दौर में क्या खूब नाम बटोरा है। इस फिल्म के ज़रिये अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी काफी दिनों बाद एक साथ देखा गया है। नब्बे के दशक में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी का कोई जवाब नहीं था। लेकिन इन दोनों की इस नयी जोड़ी का असर आज नए दौर में देखा जा सकता है। बात करें फिल्म टोटल धमाल की तो यह फिल्म लोगों के बीच खूब सुर्खियां हासिल की है, यही वजह थी कि टोटल धमाल अपने शुरूआती दौर में काफी अच्छा बिजनेस कर पायी है। फिल्म ने पिछले तीन दिनों में ही जोरदार छलांग लगाते हुए 62.40 करोड़ की जोरदार कमाई के साथ शुरुआत किया था। अगर पहले दिन की कमाई की बात करे तो फिल्म ने अपने पहले ही दिन फिल्म ने 8.75 करोड़ की कमाई की थी। अगर हम आज फिल्म की रिलीज़ से लेकर अबतक की कमाई की बात करें, तो इस फिल्म ने अपनी लागत की कीमत और मुनाफ़ा दोनों ही बटोर लिया है।
फिल्म टोटल धमाल को वाइल्ड एडवेंचर कॉमेडी का नाम दिया गया है। क्योंकि फिल्म को कई जगहों पर शूट किया गया है। फिल्म को देश के साथ-साथ विदेशों में भी शूट किया गया है। फिल्म कुछ अलग ही माहौल बना कर रही है। टोटल धमाल को देश के 3400 से अधिक सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म को अभूतपूव प्रचार मिला है, यही नहीं आम जन-मत ने भी इसको सोशल मीडिया के ज़रिये खूब सराहना की है।टोटल धमाल पोस्टर से लेकर ट्रेलर और फिल्म के रिलीज़ के दौरान भी अपनी बादशाहत बरक़रार रखी है, लेकिन फिल्म का चौथा दिन इसके लिए मानों सन्नाटा भरा रहा। फिल्म की शुरुआत और इसके अंतिम दिन को देखा जाये, तो यह कहना मुनासिब नहीं होगा कि फिल्म के कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली है।
वास्तव में इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी के साथ अजय देवगन का धमाका लोगों को खूब पसंद आया है। फिल्म की कमाई का कुछ भी असर हो, लेकिन यह कहना मुनासिब नहीं होगा कि लोगों ने इस जोड़ी को पसंद नहीं किया है। टोटल धमाल 50 करोड़ में बनी फिल्म है, लेकिन अभी यही अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। अगर यह ऐसा करती है, तो 200 करोड़ में शामिल होने वाली 2019 की यह दूसरी फिल्म बन सकती है। अब यह आने वाला समय ही बता सकता है कि फिल्म आगे चलकर क्या करामात करती है और क्या यह 200 करोड़ के क्लब में शामिल होती है या नहीं। टोटल धमाल के बारे में अधिक जानकारी के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहें।
You may like
निर्देशक एसएस राजामौली ने आज एनटीआर जूनियर के जन्मदिन पर इंटेंस कोमाराम भीम का पोस्टर किया रिलीज़!
अजय देवगन का नया गाना “ठहर जा” आशा की लौ जलाता है
‘गोल्डन गर्ल’ हिमा दास को सितारों ने दिल खोलकर दी बधाई
बॉलीवुड के ‘सिंघम’ ने ट्वीटर पर शेयर किया पंजाबी सिंघम का ट्रेलर
#bottleCapChallenge: अक्षय कुमार ने मज़ाकिये अंदाज़ में दिया रितेश देशमुख को रिप्लाई
सुपर 30: माधुरी दीक्षित के साथ एक मंच पर थिरकते दिखे ऋतिक रोशन