Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंटरव्यू

जीवन मात्र कल्पना नहीं है -यूलिया वंतूर

Published

on

This article is also available in: English (English)

रोमानियन ब्यूटी यूलिया वंतूर का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। बावजूद इसके उनके चेहरे पर हल्की सी एक मुस्कान और इसके साथ हमेशा उनका सकारात्मक रवैया उन्हें बाकियों से अलग बनाता है। यूलिया के साथ यह साक्षात्कार उनके असल स्वरूप को प्रदर्शित करता है। यूलिया बॉलीवुड में अपने पदार्पण को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। इससे पहले उनके जीवन में क्या कुछ घटता रहा है, उसे यूलिया ने इस साक्षात्कार के ज़रिये हमारे बीच शेयर किया है।

प्रतिभा की खोज, होस्टिंग कौशल, फिर भारत यात्रा और अब बॉलीवुड में अभिनय। इस बीच आपकी सबसे अच्छी यादें क्या रहीं?

पहली याद मेरे बचपन की है, जब सर्दियों में अपने पिता के साथ मैं स्कीइंग करती थी और फिर उसके बाद दिनभर अपने दोस्तों के साथ खेला करती थी। वह बचपन की खुबसूरत यादें कभी भुलाई नहीं जा सकती हैं। मुझे चुनौतियाँ पसंद हैं और शायद मैं उसी के कारण यहाँ तक पहुँच पाई हूँ। मुझे लगता है कि लाइफ एक सफ़र की तरह है और हमें इसे इसी तरह जीना भी चाहिए। मेरी लाइफ में सबकुछ अचानक ही हुआ है। मुझे न्यूज़ एंकर बन्ने का अवसर मिला, लेकिन वह मैंने सोचा नहीं था। इसीप्रकार मेरे इस सफ़र की शुरुआत हुई, मैं टीवी होस्ट बनी, कुछ शो किया और फिर 8 वर्षों तक इसी तरह चलता रहा। मुझे पता था कि हर चीज का एक सही समय होता है और उस वक़्त आपको तैयार रहना ज़रूरी है। मैं हमेशा ऐसी चुनौतियों के लिए तैयार थी।

बचपन में आप क्या बनना चाहती थी?

बच्चे जिसप्रकार के गेम्स खेलते हैं, वह मैने कभी नहीं खेला। डांस करना मुझे पसंद था। बचपन से ही मैं बैले डांस सीखना चाहती थी। मैं अक्सर अकेले अपने रूम में प्रैक्टिस करती थी। अब मैं फिर उसे सीखना चाहती हूँ। मैं अपनी डेब्युट फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद इसे वापस सीखूंगी।

क्या अब आपके सपने में कोई बदलाव आया है?

मैं अपने करियर के सही पड़ाव पर पहुँच चुकी हूँ और फ़िलहाल मेरी कोई बड़ी चाहत नहीं है। लेकिन मैं आगे बढ़ते हुए अच्छी चीजें भी करती रहूंगी। फ़िलहाल परिवार ही मेरी महत्त्वाकांक्षा है और मैं एक होना चाहती हूँ।

क्या आपने सेटल होने का कोई समय तय किया है?

ऐसा लक्ष्य तय करना बेहद मुश्किल है, क्योंकि यह सब भगवान की मर्जी है। बड़े होते समय हम कल्पना करते हैं कि एक समय आने पर हमारी शादी होगी, लेकिन जीवन मात्र कल्पना नहीं है, इसमें कई बार रोचक घटनाएँ भी घटती रहती हैं। इस दौरान आपको किसी साथी की ज़रूरत होती है, जिससे आप सब कुछ कह सकें। लेकिन जबतक आप साथ
रहते हो, तब तक सब अच्छा चलता है। कुछ जिम्मेदारियां आने के बाद दो लोगों के बीच समस्याएँ बढ़ जाती हैं।

आज आप जो कुछ भी हो, उसका श्रेय किसे देती हो?

सबसे पहले भगवान को, जिन्होंने मेरे लिए सब प्लान करके रखा था। दूसरी मेरी एक्टिंग टीचर, जिन्होंने मुझे एक शो में ऑडिशन देने के लिए कहा था। उस वक़्त मुझे नहीं पता था, जाना चाहिए या नहीं, लेकिन मुझे आगे ले जाने वाली वह एक थीं, उन्ही की वजह से मैं आज यहाँ हूँ। हर जगह मुझे किसी न किसी महिला का साथ मिला, जिसने मेरी बहुत मदद की।

आपने हिंदी सीखनी कब शुरू की और हिंदी गीत गाने का प्लान कब किया? पहले आपकी बॉलीवुड म्यूजिक को लेकर क्या राय थी और अब उसमें कितना बदलाव आया है?

पहली लाइन जो मैंने हिंदी में सीखी, वह थी, ‘तू मेरा दोस्त है।’ यह बॉबी देवोल की फिल्म नन्हे जैसलमेर का डायलॉग था। फिर उसके बाद नमस्ते, शुक्रिया और बाकि चीजें सीखी। मैंने अपने आस-पास हो रही सभी चीजों से सीखना शुरू किया। बचपन में कभी-कभी राजकपूर की फ़िल्में देखने को मिल जाती थीं, फिर उसके बाद रोमानिया में हिंदी फ़िल्में आना बेहद कम हो गई। हालाँकि अब फिरसे वहां हिंदी फ़िल्में शुरू हो चुकी हैं। क्योंकि अब कुछ भी मुझसे सम्बन्धित आती है, तो वहां भी खूब चलती है। जैसे सलमान ने कुछ किया और यूलिया ने कुछ किया, ऐसी खबरें वहां खूब दिखाई जाती हैं।

आपके नजर में बेस्ट बॉलीवुड सिंगर कौन है, जिसे आप भी सुनती हैं?

मुझे लगता है ए.आर. रहमान का म्यूजिक सबसे बेस्ट है। लता मंगेशकर की आवाज मुझे बहुत पसंद है। मेरा पसंदीदा गीत ‘लग जा गले’ है, जिसे लता जी ने अपनी सुरीली आवाज दी है। नए जनरेशन में सोनू निगम, श्रेया घोसाल, पलक मुच्चल भी बेहतरीन सिंगर हैं।

अफवाहों और सोशल मीडिया ट्रोल्स का सामना आप कैसे करती हैं? आप अबतक इससे अवगत हो चुकी होंगी?

जीवन में कुछ चीजें अच्छी सोच से शुरू होती हैं, लेकिन लोग इसे गलत साबित करने से बाज नहीं आते। लोग गलत दिशा में चले जाते हैं। सोशल मीडिया गलत विचारों को फ़ैलाने के लिए नहीं है। सोशल मीडिया पर लोग छुपकर किसी के बारे में भला बुरा कह सकते हैं, लेकिन इसमें भी वह खुदका ही नुकसान करते हैं। किसी का तुम्हारी बातों से कुछ नुकसान नहीं होगा, लेकिन आपकी सोच ज़रूर गलत हो जायेगी। मैं ऐसा नहीं कहती कि हर कोई किसी को लाइक करता है, लेकिन कुछ कहने का एक तरीका होता है। सोशल मीडिया का यह एक नकारात्मक हिस्सा है, जिसे बॉलीवुड में भी लोग गलत मानते हैं। सोशल मीडिया में जहाँ एक ओर नकारात्मक चीजें हैं, वहीँ दूसरी ओर यह अच्छी चीज भी है। यहाँ से हम किसी के बारे में भी कोई जानकारी निकाल सकते हैं और पूरे विश्व से आसानी से जुड़ सकते हैं।

‘मी टू’ मूवमेंट के चलते बॉलीवुड के कुछ शर्मनाक वाकये सभी के सामने खुलकर आ रहे हैं, इस इंडस्ट्री में एक न्यूकमर के तौर पर क्या यह आपके लिए कुछ डरावना नहीं है?

मैं एक सशक्त महिला हूँ और मैं किसीको मेरे साथ इस प्रकार के गलत व्यवहार की अनुमति नहीं दूंगी। अगर मुझे कुछ अच्छा नहीं लगता, तो इसपर रियेक्ट करना मुझे आता है। बदकिस्मती से ऐसी कई महिलाएं हैं, जो हिम्मत नहीं जुटा पाती हैं और ऐसी परिस्थिति में वह ‘ना’ नहीं कह पाती हैं। ऐसा कुछ होना बहुत ही गलत है। हालाँकि ऐसी चीजें काफी अरसे से हो रही हैं, लोग अब बोलना शुरू किये हैं। केवल महिलायें ही नहीं, बल्कि पुरुषों को भी इसके खिलाफ बोलना चाहिए और हमारी इंडस्ट्री से इस चीज का खात्मा करना चाहिए। जब आप इसकी बातें करते हो, तो आपको पता होना चाहिए कि मी टू मूवमेंट क्या है। यह यौन हिंसा के खिलाफ एक मुहीम है। जब कोई व्यक्ति अपनी पोजीशन का फायदा उठाकर किसी की लाचारी का फायदा उठाता है, तब ऐसे वाकये होते हैं। हम सभी को साथ आकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए।

अगर आपके जीवन पर कोई किताब लिखी जाती है, तो उसका शीर्षक क्या होना चाहिए और क्यों?

अबतक मेरा सफ़र इतना नहीं रहा है कि मुझपर किताब लिखी जाए। मुझे लगता है कि यहाँ तक पहुँचने के लिए एक लंबा सफ़र तय करना होगा।

अगर आप इसमें सेटल हो जाती हैं, तो क्या आप एक्टिंग और सिंगिंग को कंटिन्यू करोगी?

मुझे लगता है कि सिंगिंग आप पूरी लाइफ कर सकते हैं, इसकी यही खूबसूरती है। एक औरत ऐसी चीजें कर सकती है, जिन चीजों से उसका भावनात्मक रुख जुड़ा हुआ हो। आपको अपने बच्चों के लिए एक आदर्श भी बनना होता है। मुझे लगता है कि माँ बनना एक औरत के लिए सबसे मुश्किल होता है। मैं उन सभी औरतों की रिस्पेक्ट करती हूँ जो माँ हैं।

अगर आप माँ बनती हो, तो ऐसी कौनसी तीन क्वालिटी है, जो आप चाहोगी कि आपके बच्चे में हो?

सबसे पहला ईमानदारी, दूसरा अपने जीवन के प्रति जिम्मेदार हो और आखिरी अपने लाइफ को खुल कर जिए।

शो होस्टिंग, रैंप, सिंगिंग और एक्टिंग के बाद अब क्या वह चीज है जो हम भविष्य में देखेंगे?

मुझे सच में नहीं मालूम कि भविष्य ने मेरे लिए क्या संभालकर रखा है, लेकिन मैं उन सभी चीजों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>