ट्रेंडिंग
आईएफटीपीसी और एफडब्ल्यूआईसीई ने शूटिंग शुरू करने को लेकर बैठक आयोजित की
फिल्म कामगारों के लिए 25 सूत्रीय गाइडलाइन पर प्रोडूसर्स सहमत
Published
4 years agoon
मुंबई,फिल्म एन्ड टीवी प्रोडूसर्स काउन्सिल (टीवी एन्ड वेब विंग) आईएफटीपीसी और फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने बुधवार को एक वर्चुवल मीटिंग आयोजित कर फिल्म और टीवी धारावाहिको की शूटिंग फिर से शुरू किये जाने पर विचार विमर्श किया।बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण 17 मार्च 2020 से फिल्म और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग बंद है। इससे हजारों लोग बेरोजगार होकर बैठे हैं और राजस्व की क्षति हुई है। इसी के साथ एफडब्ल्यूआईसीई ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर एक 25 सूत्रीय गाइडलाइन अपने कामगारों के लिए तैयार किया है।मीटिंग में इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रोडूसर्स इस गाइडलाइन के सभी मुद्दों पर सहमत हुए हैं। इसमें कामगारों के लिए 50 लाख का कोविड बिमा का भी समावेश है। प्रोड्यूसर्स बॉडी ने टेक्नीशियनों और कलाकारों के ओवरड्यू भुगतानों को देने के लिए एफडब्ल्यूआईसीई की मदद करने का भी वादा किया और कामगारों के पिछले बकाये का भुगतान करने का वादा किया है। आईएफटीपीसी ने एफडब्ल्यूआईसीई से डिफॉल्टरों की सूची जमा करने का अनुरोध किया।इस बैठक में फेडरेशन के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने कहा कि आईएफटीपीसी और एफडब्ल्यूआईसीई का उद्देश्य शूटिंग को फिर से शुरू करना होगा।
आईएफटीपीसी की ओर से बैठक में जेडी मजेठिया, श्यामाशीष भट्टाचार्य, अभिमन्यु सिंह , नितिन वैद्य और एफडब्ल्यूआईसीई की ओर से प्रेसिडेंट बीएन तिवारी,जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे, ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव और मुख्य सलाहकार अशोक पंडित उपस्थित थे।
You may like
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपने प्रशंसकों को व्यक्तिगत संदेश भेजकर रात अकेली है के ट्रेलर के प्यार के लिए धन्यवाद कहा
जानिये ! क्या हुआ, जब पेरिस में सुशान्त सिंह राजपूत घूमने निकले, एक्ट्रेस संजना सांघी के साथ !
अभिषेक शर्मा ने बॉलीवुड में 10 साल पूरे किए और अपनी अगली फिल्म सूरज पे मंगल भारी के लिए तैयार है
चन्दन रॉय सान्याल ने पूरी सावधानी को बरतते हुए बनारस में फिल्म वो तीन दिन की शूटिंग शुरू की।
सुशान्त के आखिरी फ़िल्म दिल बेचारा के रोमांटिक गाने की एक झलक ,जिसमे सुशान्त, संजना को कह रहे हैं ‘तारे गिन’ !
सोनी म्यूज़िक इन्डिया ने फिल्म “दिल बेचारा” का सॉन्ग एल्बम किया रिलीज।