ट्रेंडिंग
शाहरुख खान ने भारत के सबसे बड़े फंडराइज़र कॉन्सर्ट ‘I for India’ के लिए गुनगुनाया ‘सब सही हो जाएगा’ गाना!
अपने बेटे अबराम के साथ शाहरुख खान की इस परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया व बेहद सरहाया गया है।

Published
5 years agoon

एक ऐतिहासिक कदम में, भारत के सबसे बड़े फंडराइज़र कॉन्सर्ट द्वारा गिवइंडिया कोविड-19 राहत कोष में धन जुटाने के लिए दुनिया भर के लाखों लोगों द्वारा अभूतपूर्व प्रतिक्रिया देखने मिली।
3 मई, 2020 को फेसबुक लाइव पर आयोजित, भारत के सबसे बड़े वर्चुअल कॉन्सर्ट कोविड-19 महामारी से प्रभावित लोगों के लिए धन जुटाने हेतु इस मंच पर 85 से अधिक भारतीय और वैश्विक सितारों ने हिस्सा लिया था।
शाहरुख खान, इस नेक पहल का हिस्सा बनकर बेहद ज्यादा खुश थे और उन्होंने सभी से अपनी क्षमता अनुसार योगदान देने का आग्रह किया है। सुपरस्टार ने इस अवसर पर बादशाह द्वारा रचित ‘सब सही हो जाएगा’ गाने को अपनी आवाज़ में गुनगुनाया जो अच्छे मौके, आशा, करुणा और प्रेम के बारे में है
अपने बेटे अबराम के साथ शाहरुख खान की इस परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया व बेहद सरहाया गया है। और इसी के साथ एक अद्भुत शाम का जादुई अंत देखने मिला।
कई पहल की घोषणा के साथ, शाहरुख खान ने महाराष्ट्र में फ्रंटलाइन मेडिकल स्टाफ के लिए 25,000 पीपीई किट प्रदान की है जो इस वक़्त राज्य में कोरोनावायरस महामारी को रोकने की लड़ाई लड़ रहे है।
शाहरुख खान की समूह कंपनियां कोलकाता नाइट राइडर्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, मीर फाउंडेशन और रेड चिलीज वीएफएक्स ने कोविड-19 की लड़ाई में प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी और सरकार के प्रयासों का समर्थन करते हुए कई पहल की घोषणा की थी।
View this post on InstagramA post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on
You may like
शाहरुख खान ने सभी से क्राउडफंड करने और पीपीई किट व वेंटिलेटर के योगदान के साथ हेल्थकेयर रक्षकों का समर्थन करने के लिए किया आग्रह!
आमिर खान और किरण राव ने कोविड-19 फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की मदद में फंडरेज़र कॉन्सर्ट ‘I for India’ के लिए गाया ‘क्लासिक गीत’!
The lion king: आर्यन खान की आवाज़ में सिम्बा की दहाड़, शाहरुख़ खान ने शेयर किया वीडियो
“द लायन किंग” के हिंदी वर्ज़न में सुनाई देगी इन सितारों की आवाज़
सपनों की उड़ान को लब्ज़ों में कुछ यूं बयाँ किए शाहरुख़ खान !
लोकसभा परिणाम : बाज़ीगर ने दी बड़े बाज़ीगर को बधाई