ट्रेंडिंग
सुनील शेट्टी बोले- ‘धड़कन 2’ में अक्षय के बेटे संग मेरे बेटे की हो जोड़ी, प्रड्यूसर भी हैं तैयार!
‘धड़कन फिल्म के बाद क्रिटिक्स का नजरिया सुनील शेट्टी के लिए बदल गया।
Published
5 years agoon
बॉलिवुड अभिनेता सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म ‘धड़कन’ को दर्शकों का जोरदार प्यार मिला था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धुआंधार कमाई की थी। ‘धड़कन’ की इसी सफलता को एक बार फिर से भुनाने के लिए फिल्म के निर्माता रतन जैन ‘धड़कन 2’ बनाने की तैयार में हैं। नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में सुनील शेट्टी ने अपनी इच्छा जताई कि ‘धड़कन 2’ में उनके बेटे अहान शेट्टी और अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार की जोड़ी होगी तो बहुत अच्छा होगा।
‘धड़कन’ की शूटिंग के लिए डेट्स नहीं दे पाया था सुनील शेट्टी बताते हैं, ‘जब फिल्म धड़कन की शुरुआत हुई, तब मैं जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर कर रहा था। धड़कन के निर्देशक धर्मेश दर्शन को मैं पूरी तरह डेट्स नहीं दे पाया, क्योंकि फिल्म बॉर्डर की शूटिंग में जेपी दत्ता सभी ऐक्टर्स को सेट पर रखना चाहते थे। अच्छा भी हुआ, जो हमने जेपी दत्ता की बात मानी, तब जाकर बॉर्डर एक कल्ट फिल्म बनी।’
‘धड़कन’ के डायरेक्टर नाराज हो गए थे मुझसे और दूसरे ऐक्टर के साथ शूटिंग शुरू कर दी थी ‘इधर, जब मैं धड़कन के लिए डेट्स नहीं दे पाया तो धर्मेश बहुत नाराज हो गए और उन्होंने किसी और हीरो के साथ धड़कन की शूटिंग शुरू कर दी। कुछ समय शूटिंग के करने के बाद उनको महसूस हुआ कि अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की जोड़ी परफेक्ट है और देव का कैरक्टर सुनील शेट्टी को ही सूट करता है। यह सोचकर उन्होंने इंतजार किया, काफी इंतजार किया है, बाद में धड़कन बनीं और इस फिल्म को दर्शकों का इतना ज्यादा प्यार मिला कि अब इस धड़कन 2 को बनाए जाने की बाद हो रही है।’
‘धड़कन’ के दौरान सीखी थी ऐक्टिंग ‘मैंने धड़कन फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सही ढंग से ऐक्टिंग सीखी। मुझे लगता है रक ऐक्टर के पॉइंट ऑफ व्यू से धर्मेश दर्शन एक बेहतरीन निर्देशक हैं। धर्मेश मुझे कहते थे कि सुनील तुम सिर्फ 10% डायलॉग याद रखो, 90% कैरक्टर में घुस जाओ और बाकी सब मेरे ऊपर छोड़ दो। धर्मेश की बात मानकर मैंने काम शुरू किया और उसके बाद मैं खुद के परफॉर्मंस में बहुत ज्यादा फर्क देख पा रहा था।’
लोग मुझे लकड़ी कहते थे, ‘धड़कन’ के बाद मिली तारीफ ‘मैंने धड़कन के दौरान खुद के अंदर के ऐक्टर को पहचाना। तमाम लोगों का, दर्शकों का, फिल्म इंडस्ट्री का और फिल्म क्रिटिक्स का नजरिया मेरे लिए बदल गया था। सब मुझे कहते थे कि लकड़ी का बना हुआ है यह लड़का, इसको ऐक्टिंग नहीं आती है, इस फिल्म के बाद सभी को लगने लगा कि अब इस लकड़ी वाले इंसान में थोड़ी जान आ गई है और लोगों की धड़कने तेज हो गईं।’
अहान शेट्टी और आरव कुमार को लेकर बनाई जाए ‘धड़कन 2’ ‘मुझे नहीं लगता कि अब धड़कन 2 बनेगी तो मैं या अक्षय दिखाई देंगे, हम लोग अब बूढ़े हो गए हैं। बूढ़ों की लव स्टोरी कौन देखना चाहता है। हां, एक बात जरूर लगता है कि अगर कभी धड़कन 2 बनाई जाए तो उस फिल्म के लीड रोल में मेरे बेटे अहान शेट्टी और अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार ( आरव भाटिया ) को लेकर ही बनाया जाए। धड़कन 2 में अगर अक्षय का और मेरा बेटा जुड़ जाएं तो बहुत अच्छा होगा। शिल्पा की बेटी अभी बहुत ज्यादा छोटी है, उस बेटी को बड़ी होने में वक्त लगेगा, तो कम से कम आरव और आहान तो जुड़ जाएं तो बहुत सही जोड़ी रहेगी।’
अक्षय कुमार भी चाहते हैं आरव-अहान की जोड़ी बनें ‘मैं और अक्षय इस बारे में कई बार बात कर चुके हैं, अक्षय भाई का भी यही सोचना है। अक्षय हमेशा मेरे बेटे अहान की बहुत तारीफ करता है, मुझे बार-बार कहता है कि सुनील तेरे बेटे में स्टार बनने की सभी क्वालिटीज हैं। ऐसा ही रिस्पॉन्स अजय देवगन का है, अजय के पास तो एक लिस्ट है, वह कहते हैं मैं जिस-जिस डायरेक्टर के साथ काम कर रहा हूं, उनमें कई लोग कमाल के हैं, बेटे अहान को मेरे बताए निर्देशकों के साथ काम करना चाहिए।’
निर्माता बोले – अगर ऐसा हुआ तो सोने पर सुहागा होगा, हम तैयार हैं ‘जब सुनील और अक्षय की इस चाहत के बारे में ‘धड़कन’ के निर्माता रतन जैन से हमारी बात हुई तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘हा हा हा…. बहुत अच्छी बात है, अगर अक्षय और सुनील चाहते हैं कि उनके बेटे आरव और हान धड़कन 2 में लीड रोल करें, तब तो यह सोने पर सुहागा वाली बात है। मुझे इस बात से कोई भी प्रॉब्लम नहीं हैं। यह पूरा प्रॉजेक्ट उनके सपॉर्ट में ही है। मैं धड़कन 2 को बनाने की तैयारी तो कर चुका हूं, कहानी, स्क्रिप्ट, डायलॉग और बाकी कागजी चीजें तैयार हैं। बस अब तक मैंने फिल्म की कास्टिंग नहीं की है।’
हम कास्टिंग पर काम कर रहे थे, नहीं किया किसी को फाइनल ‘फिल्म की कहानी हमने जरूर कई ऐक्टर्स को सुनाई, लेकिन कोई स्क्रीन टेस्ट, लुक टेस्ट या फाइनल चीजे नहीं हुई। हमारा काम लॉकडाउन के पहले तक कास्टिंग पर ही चल रहा था। अब सुनील शेट्टी ने सलाह दी है तो हम भी इस पर सोचेंगे। हमने फिल्म बनाने की घोषणा जरूर की है, लेकिन कभी कास्टिंग फाइनल नहीं की।’
सब ठीक-ठाक रहा अगले साल ‘धड़कन 2’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी ‘अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा और लॉकडाउन सही समय पर खुल गया तो हम धड़कन 2 की कास्टिंग करने के बाद अगले साल इसी समय तक शूटिंग शुरू कर सकते हैं। हमने डायरेक्टर भी फाइनल कर लिया हैं। धड़कन 2 को धर्मेश दर्शन नहीं डायरेक्ट करेंगे। मैंने सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी से मिला हूं, लेकिन आरव से मेरी मुलाकार नहीं हुई है अब तक। अब अक्षय को सोचना है कि बेटे को लॉन्च करने का सही समय कब है।’