Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

सोनी म्यूज़िक इन्डिया ने फिल्म “दिल बेचारा” का सॉन्ग एल्बम किया रिलीज।

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की लेगेसी को सेलिब्रेट करते हुए आज रिलीज़ किया गया।

Published

on

मुकेश छाबड़ा कि आगामी फिल्म “दिल बेचारा” के सारे गाने ऑस्कर विजेता लेजेंडरी ए. आर रहमान ने कंपोज किए हैं, जिसे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की लेगेसी को सेलिब्रेट करते हुए आज रिलीज़ किया गया। इस फिल्म में सुशांत के ऑपोजिट संजना सांघी नज़र आएंगी, वे इस फिल्म से डेब्यूट कर रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज़ किया गया और  यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला विडियो बन गया।इतना ही नहीं 24 घंटो में एवेंजर: एंड गेम के व्यूवरशिप और पसंद के आंकड़े को भी पार कर गया।

बतौर निर्देशक मुकेश छाबड़ा कि यह पहली फिल्म है और इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद लोग इस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।सुशांत के फैंस और फिल्म जिस बुक की अड़पटेशन हैं उसके राइटर् (जॉन ग्रीन) इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।इसकी स्ट्रीमिंग के लिए अभूतपूर्व प्रत्याशा को देखते हुए, सोनी म्यूजिक इंडिया ने ए आर रहमान द्वारा रचित पूरा एल्बम रिलीज़ किया।

 ‘दिल बेचारा’ के साउंड ट्रैक में आपको विविध प्रकार की संगीत का मेल देखने को मिलेगा जो आज के युवा और पुराने रोमांटिक सॉन्ग्स सुनने वालों को पसंद आएगा. रहमान द्वारा गाया हुआ फिल्म का ये स्पेशल ट्रैक जिंदगी के उतार-चढ़ाव के जश्न को पेश करता है और उस युवा पीड़ी की आत्मा को दर्शाता है जो अपनी भावनाओं को लेकर बेहद संवेदनशील है। दोस्ती पर आधारित सॉन्ग ‘मसखरी’ को सुनिधि चौहान और ह्रदय गट्टानी ने गाया है तो वहीं सॉन्ग ‘तारे गिन’ को श्रेया घोषाल और मोहित चौहान ने गाया है और ये नए प्यार की भावनाओं को व्यक्त करता है। ए आर रहमान के अप्रकाशित तमिल ट्रैक ‘कन्निल ओरु थली’ के हिंदी वर्जन ‘खुलके जीने का’ को अरिजीत सिंह और शशा तिरुपती ने गाया है और ये युवाओं के जोश को पेश करता है।जोनिता गाँधी और हृदय गट्टानी द्वारा गाया हुआ सॉन्ग ‘मैं तुम्हारा’ बेहद अहम है और ये फिल्म की कहानी से बंधा है।देखा जाए तो फिल्म की इस अधूरी कहानी में कीजि (संजना संघी) और मैनी (सुशांत सिंह राजपूत) इस गाने को पूरा करने के लक्ष्य पर आधारित हैं।

ए .आर रहमान का मानना है कि, ” म्यूज़िक हमेशा दिल से आता है इसका कोई फॉर्मूला नहीं है, मैं जब भी कोई सॉन्ग लिखता हूं उसे कुछ समय के बाद डायरेक्टर को दिखाता हूं।निर्देशक मुकेश छाबड़ा के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अदभुत रहा।  सुशांत को याद करते हुए यह  पूरा एल्बम बड़े ही सावधानी और प्यार के साथ बनाया गया है क्योंकी यह फिल्म दिल को छू जाती है । लिरिसिस्ट अमिताभ भट्टाचार्य के साथ इस लव सांउडट्रेक पर काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा।ये गाने बहुत ही उदार हैं और भारत के शीर्ष गायक और संगीतकार इससे जुड़े हुए  है। मुझे उम्मीद है कि आप इस एल्बम को ज़रूर पसंद करेंगे। ”

मुकेश छाबड़ा का मानना है  कि  “कहानी को ध्यान में रखते  हुए, इस फिल्म का  संगीत एल्बम रोमांस और दोस्ती का एक भावनात्मक रोलरकोस्टर है जो यह दर्शाता है कि किस तरह  प्यार में पड़े दो युवाओं को बाधाओं का सामना करना पड़ा। मेरे पहली फिल्म में ए. आर रहमान का म्यूज़िक होना किसी सपने के सच होने के समान है । ए आर रहमान की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने इस एल्बम में  कहानी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से सुशोभित करते हैं।मैं उम्मीद करता हूं कि लोग इस एल्बम को ज़रूर एंजॉय करेंगे।”

जॉन ग्रीन के उपन्यास ‘द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स’ पर आधारित है दिल बेचारा दो आम लोग किज़ी और मैनी की कहानी है, जो उन पर घटी घटनाओं के बावजूद प्यार में पड़ जाते हैं। फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी नजर आएंगे, जिसकी स्ट्रीमिंग  24 जुलाई को डिजनी हॉटस्टार पर की जाएगी। सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा निर्मित और ए.आर.रहमान द्वारा कंपोज्ड, इस फिल्म का म्यूज़िक एल्बम अब श्रोताओं के लिए उपलब्ध है।

इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बनें रहें https://cineblitz.in/hi/

Continue Reading
Click to comment
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>