ट्रेंडिंग
महंगा पड़ा हुमा कुरैशी को गॉड गिफ्ट
माही को गॉड गिफ्ट कहना हुमा कुरैशी को पड़ा महंगा
Published
5 years agoon
By
शैलेश कुमारइन दिनों आईपीएल का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है। फिर वो चाहे आम जनता हो या कोई और हर एक की जुबान पर ‘माही मार रहा है, गूंज रहा है’। एक बार फिर बंगलौर का एम चिन्नाश्वामी स्टेडियम इसी नारे से गूंज रहा था ‘माही मार रहा’ है। भले ही चेन्नई शुपर किंग मैच हार गया हो लेकिन धोनी की तूफानी बल्लेबाज़ी ने विपक्षी टीम के होष उड़ा कर रख दिए थे। धोनी में अपने आतिशी बल्लेबाज़ी से टीम को जीत के दरवाज़े तक पहुँचाया लेकिन एक रन से चेन्नई शुपर किंग्स के हाँथों से मैच निकल गया । अपने 84 रन की पारी में माही ने मात्र 48 गेंदों का शामना किया जिसमें पांच चौके और 7 छक्के शामिल थे। एक दौर ऐसा भी था जब लग रहा था कि चेन्नई शुपर किंग की बुरी तरीके से हार होगी। डेल स्टेन की तूफानी गेंदबाज़ी के आगे चेन्नई शुपर किंग पस्त नज़र आने लगी थी। लेकिन चेन्नई शुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जब कमान संभाली तो मैच का माहौल मानों बदल सा गया।
चेन्नई शुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच का यह मुकबला तब रोमांचक मोड़ पर आया जब चेन्नई शुपर किंग्स को जीतनें के लिए मात्र 6 गेंदों में 26 रन की ज़रूरत थी और क्रीज़ पर खुद चेन्नई शुपर किंग्स के कप्तान मेहन्द्र सिंह धोनी थे और गेंदबाज़ी का ज़िम्मा संभाला उमेश यादव नें। मैच के अंतिम ओवर में धोनी ने दो छक्के और एक चौके मारे और एक दो रन लिए अब एक गेंद पर दो रन बनाने थे लेकिन विकेट के पीछे पार्थिव पटेल कि चालाकी ने शर्धुल ठाकुर को रन आउट कर मैच बंगलौर की झोली में दाल दिया। फिर क्या था अब ट्वीटर पर लोग माही के तारीफों के पुल बाँधनें लगे। इसी ट्वीटर वार में बॉलीवुड की अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने भी एक ट्वीट किया, महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ में उन्होंने लिखा कि “क्रिकेट का भगवान धोनी, इसे कहते हैं लीडर” फिर क्या था अब जनता हुमा कुरैशी को सही ज्ञान देनें में लग गयी।
God of Cricket @msdhoni 👊 Isko kehte hai #Thala
— Huma Qureshi (@humasqureshi) April 21, 2019
एक यूजर ने लिखा कि “क्रिकेट के भगवन एक ही हैं वो सचिन हैं बाकी सब उनके अनुयाई हैं।”
There is Only One GOD thats SACHIN and All Other Cricketrs are His Disciples
— Gaurav Rana (@GauravRana92) April 21, 2019
सचिन तेंदुलकर की तारीफ में एक यूजर ने लिखा “एक चाँद, एक तारा, एक स्टार और एक ही क्रिकेट का भगवन।”
One sun ,one moon , one super star and one God of cricket pic.twitter.com/kD8IT0gY6I
— Chowkidar Divakar Shanmugam (@divakashanmugam) April 21, 2019
एक दूशरे यूजर नें सचिन तेंदुलकर की फोटो शेयर कर लिखता है हम इससे सहमत नहीं हैं।
Disagree ! pic.twitter.com/H7Uqlz9kgv
— Shrikant Karande (@shri17k) April 21, 2019
“भगवन बस सचिन हैं और कोई नहीं।”
God= sachin! No one else! 💙
— शRद VIश्वKAर्मा (@areysharad) April 21, 2019