न्यूज़ और गॉसिप
क्या आमिर खान के फ़िल्मी करियर का अंत है ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’

Published
5 years agoon
By
सुनील यादव
आमिर के पिछले 30 वर्षों के फ़िल्मी करियर को देखकर तो ऐसा नहीं कहा जा सकता। ‘क़यामत से क़यामत तक’ जैसी सुपरहिट फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने न केवल हिट फ़िल्में दीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई कर नए रिकार्ड्स भी बनाये। यही वजह है, जो आमिर खान को बॉलीवुड में अन्य खानों से अलग बनाता है। वक़्त के साथ आमिर फ़िल्मी दुनिया के सबसे चमकते हुए सितारे बन गए। उन्हें न केवल थेयटर में फिल्म प्रेमियों द्वारा सम्मान मिला, बल्कि उन्होंने अपनी फिल्मों का एक स्टैंडर्ड भी सेट कर लिया, जिसने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा दिया। जहाँ एक ओर आमिर को बॉलीवुड में सबसे सफल अभिनेता के रूप में देखा जाता है, वहीं दूसरी ओर उन्हें एक अनसुलझा किरदार भी समझा जाता रहा है। सन 2000 में आई उनकी फिल्म ‘मेला’ को आज भी कॉमेडी के तौर पर लोग देखते हैं और उसपर जोक्स भी बनाते हैं।
आमिर खान की पिछली रिलीज़ फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान को देखने से पहले ऐसा किसी ने नहीं सोचा होगा कि यह इस प्रकार से फ्लॉप साबित होगी। कम से कम फिल्म के प्रमोशन और ट्रेलर को देखकर तो इसके शुरू में ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह गिरने का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था। फिल्म क्रिटिक्स के नज़रिये से देखा जाए, तो इस फिल्म के फ्लॉप होने से न केवल आमिर को एक चेतावनी मिली है, बल्कि शाहरुख़ और सलमान को भी इसने सतर्क कर दिया है। सलमान ने जहाँ ट्यूबलाईट और रेस 3 जैसी एवरेज फ़िल्में दी, वहीँ शाहरुख़ ने फैन और हैरी मेट सेजल जैसी फिल्मों में काम किया, जो की उतनी हाई स्टैंडर्ड की फ़िल्में नहीं साबित हुई। लेकिन ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान सबसे अधिक बदतर साबित हुई, जो बुरी तरह मुंह के बल गिरी। हालाँकि यही वह फिल्म थी जिसने 52.25 करोड़ रूपए की कमाई कर रिलीज़ के पहले दिन ही हाफ सेंचुरी लगाने वाली भारत की पहली फिल्म बनी थी। यह आमिर के स्टार पावर को साबित करने के लिए काफी है कि आज भी उन्हें बॉलीवुड में एक अलग अभिनेता के रूप में जाना जाता है। वैसे बता दें कि आमिर की यह पहली फ्लॉप फिल्म नहीं है, इससे पहले ‘मंगल पांडे’ भी इसी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। पिछले 10 वर्षों में आमिर ने न केवल एक के बाद एक हिट फ़िल्में दी हैं, बल्कि उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर नए रिकार्ड्स स्थापित किये। आमिर के साथ ऐसा भी होता रहा है कि उनकी एक बड़ी हिट फिल्म के पीछे एक फ्लॉप फिल्म भी आती है। इसके बाद वह एक नए अंदाज के साथ वापसी करते हैं।
‘कयामत से क़यामत तक’ से ‘दिल’ तक का फ़िल्मी सफर
उस दौरान आमिर ने रोमांटिक ट्रेजेडी फिल्मों में पदार्पण किया था। उनको देखकर ऐसे कई नए चेहरे उभरकर सामने आये, जिन्होंने आगे चलकर नाम कमाया। उस वक़्त उनकी मेहनत और हुनर को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता था कि आगे चलकर हिंदी फिल्मों की बादशाहत पर आमिर का नाम ज़रूर लिखा होगा। इसमें कोई शक नहीं था कि इस नए लड़के ने बॉलीवुड में सनसनी मचा दी थी। आमिर तब तक बॉलीवुड में एक चॉकलेट बॉय की इमेज बना चुके थे। फिल्म ज़रूर फ्लॉप हुई, लेकिन ‘दिल’ के रिलीज़ होने के बाद आमिर ने अपने सभी क्रिटिक्स को गलत साबित कर दिया। दिल में उन्होंने एक ऐसा अभिनय निभाया, जिसके बाद से एक हीरो की छबि उनमें साफ़ झलकने लगी। आमिर ने अपनी पहली फ्लॉप फिल्म के बाद सीखा कि उन्हें फिल्म मेकर्स के बजाय फिल्म की कहानी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। जिसके बाद आमिर ने क्वांटिटी के बजाय क्वालिटी को अपना मूल मन्त्र बना लिया।
‘दिल है की मानता नहीं’ से ‘अंदाज़ अपना-अपना’ तक
इस दौर में आमिर को महेश भट्ट का साथ मिला। भट्ट पहले आमिर के पास एक स्क्रिप्ट लेकर आये थे, लेकिन उसके बाद दोनों मिलकर एक के बाद एक फिल्म करते गए। यही वह वक़्त था जब दिल है कि मानता नहीं परदे पार आई और उसके साथ रघु जेटली का करैक्टर भी सभी के समक्ष आया। अब तक आमिर एक सधे हुए अभिनेता बन चुके थे। उस वक़्त भी एक हिट के बाद एक फ्लॉप मूवी आ जाती थी। जहाँ स्पोर्ट्स फ़िल्म जो जीता वही सिकंदर हिट हुई थी, वहीँ सलमान के साथ आई अंदाज़ अपना-अपना कुछ ख़ास सफलता पाने में नाकाम रही थी। उन्हें बाजी और आतंक ही आतंक में अभिनय करने का मौका मिला जो कि हॉलीवुड हिट द गॉडफादर की रीमेक थीं। ये दोनों फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास करने में असफल रहीं। इन फ्लॉप फिल्मों के बाद भी आमिर खान आगे बढ़ते गए।
रंगीला से सरफरोश तक
अब तक आमिर खान ने फ़िल्म जगत में ऐसा मुकाम हासिल कर लिया था कि उनकी हर फ़िल्में हिट जाने लगी थी। हर फिल्म के साथ वह एक नया मुकाम हासिल करते जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने यंग फिल्मेकर्स राम गोपाल वर्मा, विक्रम भट्ट, धर्मेश दर्शन, जॉन मैथ्यू और दीपा मेहता के साथ काम किया। इसके बाद आमिर ने लगातार चार सुपरहिट फ़िल्में दी, जो राजा हिन्दुस्तानी, रंगीला और गुलाम और इश्क़ थी। इसके साथ तीन फ्लॉप फ़िल्में भी उन्होंने की, जो कि अकेले हम अकेले तुम, अर्थ और सरफ़रोश थी। आमिर ने अपनी फिल्मों में ऐसे करैक्टर दिए जो की आज भी लोगों की जेहन से नहीं उतरे। फिर चाहे रंगीला में टपोरी मुन्ना का अभिनय ह या फिर राजा हिन्दुस्तानी में राजा हिंदुस्तानी का अभिनय हो वह भुलाये नहीं भूलता।
लगान से तारे ज़मीन तक
एक अभिनेता के रूप में आमिर ने कई हिट फ़िल्में देने के बाद फिल्ममेकिंग में भी हाथ आज़माया। वर्ष 2001 में उन्होंने एपिक स्पोर्ट्स फिल्म लगान को बतौर अभिनेता प्रोड्यूस किया, जिसने भारतीय फिल्म जगत में इतिहास रच दिया। उस वक़्त फिल्मों में ब्रिटिश एक्टर भी अभिनय करते थे, लगान में भी वह मिक्सचर देखने को मिला। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस स्पोर्ट्स एपिक फिल्म में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। यह भारत की तीसरी फिल्म बनी, जो कि बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के तौर पर अकादमिक अवार्ड्स के लिए नॉमिनेटेड हुई थी। लगातार हिट फ़िल्में देने के बाद एक बार फिर आमिर ने दो फ्लॉप फिल्मीं दी, जो की मेला और मंगल पांडे थी। लेकिन रंग दे बसंती में आमिर ने डीजे सिंह का किरदार निभाकर अपने क्रिटिक्स का मुंह बंद कर दिया।
गजनी से पीके तक
तमिल फिल्म गज़नी के रीमेक में आमिर ने एक ऐसा किरदार निभाया, जिसने सभी को हैरान किया। अपनी हर फिल्मों में आमिर कुछ अलग ही करते हैं, इसी वजह से वह अपने प्रशंसकों में लोकप्रिय हैं। गजनी में उन्होंने बेहद हटकर अभिनय किया, जो कि शॉर्ट टर्म मेमरी लॉस की समस्या से जूंझते हैं। आमिर अब उस मुकाम पर पहुँच चुके थे, कि जहां से उन्हें मालूम होता था कि बॉक्स ऑफिस पर कौनसी फ़िल्में हिट जाएंगी। उनके फिल्म कंटेंट और स्टैंडर्ड को देखकर यह साफ झलकता था। थ्री इडियट्स के वर्ल्ड वाइड हिट होने के बाद से आमिर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उसके बाद पीके और धूम थ्री भी उनकी हिट फ़िल्में रहीं। अब वह हर प्रकार की फ़िल्में कर रहे थे, ज्यादा तर सोशल समस्याओं को भी आमिर ने टारगेट बनाया।
दंगल से ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान तक
आमिर की फिल्मों में अक्सर कुछ अलग देखने को मिलता है, जिसके चलते फिल्म रिलीज़ से पहले लोगों में एक अलग उत्साह होता है। आमिर इस बार दंगल के साथ दिखाई दिए, जो कि एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म ने न केवल देश में बल्कि वर्ल्ड वाइड भी सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। नए आयामों को रचती इस फिल्म ने चाइना में सर्वश्रेठ कारोबार किया। यह फिल्म न केवल बायोपिक थी, बल्कि इस फिल्म की स्टोरी, डायरेक्शन, एडिटिंग और डायलॉग्स उच्च स्तर के थे। दंगल के वर्ल्ड वाइड हिट होने के 2 वर्षों बाद आमिर ने अमिताभ बच्चन के संग मिलकर ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान बनाई, जो कि बुरी तरह फ्लॉप रही। पहले दिन जिस तेजी से इस फिल्म ने शुरुआत की, उससे अधिक तेजी से यह नीचे भी गिरी। पिछली बार आमिर की अगर कोई फिल्म ऐसी फ्लॉप रही थी, तो वह 2005 में आई मंगल पांडे थी।
11 वर्ष बाद एक फिल्म फ्लॉप होने से क्या आमिर के फ़िल्मी करियर पर फर्क पड़ेगा?
नहीं, आमिर के लिए ये नया नहीं है। वह गिरकर तेजी से उठना जानते हैं। जब आमिर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी तो उस वक़्त भी परेशानियां थीं। शाहरुख़ और सलमान के बीच वह तीसरे खान बनकर उभरे। आज हिंदी फिल्म जगत में अगर तीनों खान के योगदान को देखा जाए, तो भले ही आमिर पीछे हो जाएँ, लेकिन फिल्मों के स्टैंडर्ड में आज भी उनका नाम सबसे ऊपर आता है। फ़िलहाल ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान को छोड़ दिया जाए, तो अगला सवाल यही उठता है कि अब आगे क्या करेंगे आमिर?
आमिर के बचाव में आगे आये शाहरुख़ खान
ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद आमिर के बचाव में शाहरुख़ खान आगे आये। एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख़ ने कहा कि जो भी हो रहा है वह बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में कुछ ऐसे लोग हैं जो लगातार सिनेमा को उच्च स्तर पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। एक फिल्म अच्छी भी हो सकती है और वह फिल्म फ्लॉप भी हो सकती है। हम में से ऐसा कोई नहीं कहता कि हमने दुनिया की सबसे अच्छी फिल्म बनाई है। आमिर और अमिताभ ने लगातार भारतीय सिनेमा को उच्च स्तर पर ले जाने का प्रयास किया है। पिछले 10 वर्षों में आमिर और अमिताभ ने भारतीय सिनेमा को कई हिट फ़िल्में दी हैं। अब अगर ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान उस लेवल तक नहीं पहुँच पाई जैसा लोग चाह रहें थे, तो क्या उनका योगदान खत्म हो गया? फिल्म के साथ-साथ ऐसी आलोचना बेहद दुखद है। आमिर एक ऐसे अभिनेता हैं, जो जल्द वापसी करेंगे।
You may like
फिल्म ‘ऊँचाई’ के लिए राजश्री प्रोडक्शन्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया को अपने साथी निर्माता के रूप में आमंत्रित किया
आमिर खान की “लगान” ‘गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी’ के निर्देशक जेम्स गन की पसंदीदा ‘भारतीय’ फ़िल्म है!
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
शाहरुख खान ने सभी से क्राउडफंड करने और पीपीई किट व वेंटिलेटर के योगदान के साथ हेल्थकेयर रक्षकों का समर्थन करने के लिए किया आग्रह!
दुनिया को भारत की सबसे अच्छी सौगात : अमेज़न प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर करेगा
शाहरुख खान ने भारत के सबसे बड़े फंडराइज़र कॉन्सर्ट ‘I for India’ के लिए गुनगुनाया ‘सब सही हो जाएगा’ गाना!