Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

आर्टिकल 15 : बहुत कर लिया, अब फर्क लाएंगे—आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना की इस फिल्म का एक छोटा सा टीज़र अब सोशल मीडिया पर रिलीज़ कर दिया गया है।

Published

on

Ayushmann-Khurrana

हमनें आप को पहले ही बताया था कि आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म आर्टिकल 15 को लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल के 10वें संस्करण में दिखाई जाएगी। यह जानकारी आयुष्मान खुराना ने अपने ट्वीटर हैंडल के ज़रिए साझा किया था। इस फिल्म की ओपनिंग नाईट और रेड कार्पेट लंदन के पिक्चरहॉउस सेंटर में किया गया।

हम आप को बता दें कि आयुष्मान खुराना की इस फिल्म का एक छोटा सा टीज़र अब सोशल मीडिया पर रिलीज़ कर दिया गया है। टीज़र के शुरुआत से ही एक दूसरे के बीच जद्दोजहद को दिखाया गया है। जिसमें आयुष्मान खुराना एक पुलिस के किरदार में हैं और एक दूसरे प्रान्त, जाति, धर्म के आधार पर ? लड़ने वाले मस्ले को सुलझानें की कोशिश करते देखे जा रहे हैं।

 

इस फिल्म की कहनी भारत के संबिधान की धारा 1950 पर आधारित है। अनुच्छेद 15 के कुछ मुख्य अंश आप को बता दें ताकि फिल्म को समझनें में आसानी होगी। राज्य, किसी नागरिक के विरुद्ध केवल धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्मस्थान या इनमें से किसी के आधार पर कोई विभेद नहीं करेगा, और कोई भी नागरिक केवल धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्मस्थान के आधार पर एक दूसरे के साथ विभेद नहीं करेगा। यह अनुच्छेद ऐसे किसी भी अपराध के खिलाफ है।

यह फिल्म 28 जून को भारत के सभी सिनेमा घरों में देखी जा सकती है। इस फिल्म के मुख्य भूमिका में आयुष्मान खुराना को देखा जा सकता है। अब इस फिल्म की अधिक जानकारी के लिया आप को फिल्म देखना पड़ेगा।

 

इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बनें रहें

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>