Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

अभिनंदन वर्धमान की वापसी : अभिनंदन के अभिनंदन को बेताब बॉलीवुड

Published

on

This article is also available in: English (English)

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे कश्मकश के बीच भारत को पाकिस्तान की तरफ से एक खुश खबरी सुननने को मिली है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने एक संबोधन में कहा कि वो पाकिस्तान में फसें भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को भारत वापस भेजने की बात कही। इस फैसले से पूरा भारत खुशी से झूम उठा अब बस इंतज़ार थी तो उस सुबह की जब अभिनंदन अपने वतन आते लोगों को दिखते।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का यह मानना था कि हम अभिनंदन वर्धमान को इस लिए रिहा कर रहे हैं क्यों कि हम अमन और शांति चाहते हैं। लेकिन जेनेवा कन्वेंसन के नियमों के मुताबिक कोई भी देश किसी भी सैनिक को युद्ध के दौरान अगर दूसरे देश के सैनिक को अपनी हिरशत में लेता है तो उसके साथ किसी भी तरह की बर्बरता नहीं कर सकता है। इस नियाम के तहत अगर दोनों देशों के बीच वॉर ख़त्म हो जाता है तो सैनिक को उसके वतन बाइज्जत उसके वतन वापस कर दिया जाता है। लेकिन पाकिस्तान की मीडिया और वहां के रहवाशियों को यह बात समझ नहीं आ रही है।आज पूरा भारत “विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान” के इंतज़ार में टकटकी लगाए पड़े हैं।

सब को यही इंतज़ार है की हमारा जाबाज़ जवान कब अपने वतन सुरक्षित वापस आएगा। आम इंसान से लेकर फिल्मीं हस्तियाँ उस पल का इंतज़ार कर रही है। इसी दौर में लोग अपनी खुशी को इज़हार करते हुए फिल्मीं जगत ने सोशल मीडिया पर अपने विचार को साझा किया हैं। तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर के ज़रिये लोकतीं है- यह खबर हमारे चेहरे पर खुशी ला दी है। अब हमें उस पल का इंतज़ार है। विवेक ओबरॉय लोकते है कि एक खबर सुन अच्छा लगा कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा किया जा रहा है। हमें अभिनंदन के वापर आने का इंतज़ार है। जय हिन्द। हेमा मालिनी ने लिखा कल हमारा कमांडर छोड़ दिया जायेगा। भगवान उनकी रक्षा करे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>