ट्रेंडिंग
‘अर्जुन रेड्डी’ की तमिल रीमेक ‘आदित्य वर्मा’ से डेब्यू करेंगे ध्रुव विक्रम
‘अर्जुन रेड्डी’ के तमिल रीमेक ‘आदित्य वर्मा’ का टीज़र 16 जून को दर्शकों के बीच रिलीज़ किया जायेगा।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादववर्ष 2017 में परदे पर आई विजय देवरकोंडा की सुपर हिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी के तमिल रीमेक आदित्य वर्मा का पोस्टर सामने आ गया है। इस फिल्म से तमिल फिल्मों के मशहूर अभिनेता चियां विक्रम के बेटे ध्रुव विक्रम फिल्मों में पदार्पण करने जा रहे हैं। पोस्टर में उनका धांसू अंदाज़ साफ़ नज़र आ रहा है।
एक ओर अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह 21 जून को सिनेमा घरों में दस्तक देने को तैयार है। वहीँ दूसरी ओर अर्जुन रेड्डी के तमिल रीमेक आदित्य वर्मा का टीज़र 16 जून को दर्शकों के बीच रिलीज़ किया जायेगा। फिल्म अर्जुन रेड्डी की लव स्टोरी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी, यही कारण है कि अलग-अलग भाषाओँ में इस फिल्म का रीमेक बनाया जा रहा है।
ध्रुव विक्रम की इस डेब्यूटेंट फिल्म आदित्य वर्मा की बात करें, तो इस फिल्म में ध्रुव के साथ बनिता संधू और प्रिया आनंद मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म के निर्देशक गिरिसाया हैं। तेलुगु के बाद अब तमिल प्रशंसकों के लिए भी यह बात किसी खुशखबरी से कम नहीं है। बहरहाल अब इस फिल्म का टीज़र आने के बाद ही यह बात पता चल पाएगी कि ध्रुव विक्रम इस किरदार पर कितने खरे उतरते हैं।
इसी तरह की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।