ट्रेंडिंग
दे दे प्यार दे: अजय देवगन की फिल्म को मिली नई तारीख़
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा दर्शकों को परदे पर तबू का दमदार अभिनय भी देखने को मिलेगा।

Published
2 years agoon
By
सुनील यादव
This article is also available in: English (English)
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म दे दे प्यार दे इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। फिल्म के गाने पहले ही लोगों की जुबां पर चढ़ चुके हैं। अब इस फिल्म का इंतज़ार करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म कर्ताओं ने इस फिल्म की रिलीज़ डेट में बदलाव किया है।
नवागंतुक निर्देशक अकिव अली के निर्देशन में बनी फिल्म दे दे प्यार दे यूँ तो इस सप्ताह 17 मई को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली थी। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज़ डेट को बदल दिया गया है। फिल्म कर्ताओं ने इस फिल्म की रिलीज़ डेट को और कम करते हुए 16 मई कर दिया है। इस फिल्म को देखने की चाहत रखने वाले दर्शकों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
हम आपको बता दें कि अब यह फिल्म 16 मई गुरुवार के दिन परदे पर दस्तक देगी और उसी दिन इस फिल्म की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। बहरहाल इस फिल्म का इंतज़ार दर्शक बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म एक दिन पहले आ रही है, यह एक अच्छी बात है। इस फिल्म में कलाकारों की बात की जाए, तो अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा दर्शकों को परदे पर तबू का दमदार अभिनय भी देखने को मिलेगा।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
अजय देवगन का नया गाना “ठहर जा” आशा की लौ जलाता है
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!