ट्रेंडिंग
चुनाव लड़ने की चर्चाओं को अक्षय कुमार ने किया खत्म

Published
4 years agoon
By
सुनील यादव
पिछले कुछ समय से लगातार अक्षय कुमार के चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरों पर थीं, लेकिन अब अक्षय ने खुद सामने आकर इन सभी चर्चाओं पर पूर्णविराम लगा दिया है। खबरें ये थीं कि अक्षय इस बार दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा सीट से बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, हालाँकि अक्षय ने इन सभी बातों से खुद को दरकिनार कर लिया है। अक्षय के अनुसार सामाजिक कार्य करने के लिए फ़िल्मी दुनिया ही उनके लिए सही है, राजनीति में जाने का उनका कोई इरादा नहीं है। अक्षय ने साफ़ किया है कि वह फिल्मों में रहकर ही समाज में बदलाव ला सकते हैं, इसके लिए उन्हें चुनाव लड़ने की आवश्यकता नहीं है।
एक प्रतिष्ठित मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने इस बात पर सहमति जताई है। अक्षय ने कहा, “मैं फिल्मों के ज़रिये लोगों से जुड़ता हूँ, लेकिन राजनीति अभीतक मेरे एजेंडे में शामिल नहीं है।” अक्षय ने इस बात को भी स्वीकार किया कि जो भी कार्य वह फिल्मों में रहकर कर सकते हैं, उसे वह राजनीति में उतरकर कभी नहीं कर सकते हैं। अक्षय फ़िल्मी दुनिया में भी सामाजिक मुद्दों पर फ़िल्में बनाकर समाज को प्रोत्साहित करने का कार्य करते रहे हैं। उन्होंने इस ओर कई कैम्पेन भी चलाये हैं। अक्षय ने कहा कि जब उन्होंने “टॉयलेट एक प्रेम कथा” बनाई, तो लोगों में बहुत बदलाव देखने को मिला। उसके बाद जब “पैडमैन” आई, तब भी लोगों ने पीरियड्स के दौरान स्त्रियों के लिए पैड का उपयोग करना कितना आवश्यक है, यह जाना और उसे अपने जीवन में उतारने की भी कोशिश हुई।
अक्षय कुमार के पास फ़िलहाल कई बड़े प्रोजेक्ट हैं, जिसपर पर लगातार कार्य कर रहे हैं। इस माह होली में उनकी फिल्म “केसरी” सिनेमाघरों में दस्तक देने को पूरी तरह तैयार है। इसके अलावा उनकी फ़िल्में “गुड न्यूज़, मिसन मंगल, हाउसफुल 4 और हेराफेरी 3” भी कतार में हैं। अक्षय साउथ स्टार राघवा लॉरेंस की हॉरर कॉमेडी “कंचना” की हिंदी रीमेक भी कर रहे हैं, जिसका नाम “लक्ष्मी” रखा गया है।
You may like
पृथ्वीराज के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा : “इस बात से पूरी तरह संतुष्ट हूं कि हर एक तथ्य को कई बार जांचा गया!”
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
अक्षय कुमार से मिले अक्षय कुमार
कारगिल विजय दिवस के 20वीं सालगिरह पर शहीदों को सलाम
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़