ट्रेंडिंग
अब सूर्यवंशी और इंशाअल्लाह के बीच नहीं होगा आमना-सामना: कैटरीना कैफ
क्या अब शुर्यवंशी और इंशाअल्लाह के बीच नहीं होगा आमना-सामना
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारबॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और भाई जान सलमान खान की आगामी फ़िल्में 2020 के ईद के दौरान ही आने वाली हैं। वैसे तो ईद पर बस सलमान का ही राज़ है, अक्सर सलमान खान की फ़िल्में ईद के दौरान ही रिलीज़ की जाती हैं। इस ईद भी सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज़ की जा रही है। ऐसी खबरे आ रही थी कि सलमान की आगामी फिल्म इंशाअल्लाह और अक्षय कुमार की
फिल्म सूर्यवंशी , 2020 में ईद के दौरन ही रिलीज़ होनें वाली है, अगर ऐसा हुआ तो इन दोनों फिल्मों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखा जा सकता है, क्यों कि दो बड़े स्टार की यह बड़ी फ़िल्में मानी जा सकती है। इससे पहले भी एक बार पद्मावत और टॉयलेट एक प्रेम कथा का आमना-सामन हो चुका हैं, तब अक्षय कुमार ने नर्मीं दिखाते हुए अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारीख में बदलाव कर दिया था।
इसको देख सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी कैटरीना कैफ का मानना है कि इन दोनों फिल्मों में भी ऐसा ही कुछ होगा। दोनों फ़िल्में एक दूशरे के आमने-सामने नहीं आयेंगी। इंशाअल्लाह !
You may like
पृथ्वीराज के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा : “इस बात से पूरी तरह संतुष्ट हूं कि हर एक तथ्य को कई बार जांचा गया!”
अभिनेता सलमान खान ने फिर की एफडब्लूआईसीई के 25 हजार सदस्यों को पंद्रह -पंद्रह सौ की आर्थिक मदद
मिलिए राधे के राणा से और जानिए सलमान खान ने इसे रणदीप हुड्डा का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस क्यों दिया करार!
सलमान खान और हिमेश रेशमिया के गाने ‘दिल दे दिया’ के जरिए मंत्रमुग्ध करेंगी पायल देव!
सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़!
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!