ट्रेंडिंग
इस स्वतंत्रता दिवस सपने भरेंगें उड़ान-अक्षय कुमार
एक फिल्म जो मैंने अपने बच्चों के लिए, विशेष रूप से मंगल ग्रह पर भारत के मिसन की अविश्वसनीय सच्ची कहानी से परिचित कराने के लिए की है।
Published
5 years agoon
By
शैलेश कुमारअक्षय कुमार इस दिनों अपनी आगामी फिल्म मिसन मंगल को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्मीं जानकारों का यह मानना है कि यह फिल्म 15 अगस्त को देश के सभी सिनेमा घरों में रिलीज़ की जाएगी । यह फिल्म अंतरिक्ष पर आधारित फिल्मों में भारत की शुरूआती प्रस्तुति है। मिसन मंगल ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संघठन) के मंगल मिशन के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आ रहे है।
इस फिल्म से सम्बंधित एक ट्वीट अक्षय कुमार ने अपने ट्वीटर हैंडल के ज़रिये साझा किया है। इस ट्वीट में अक्षय कुमार ने लिखा: ‘इस स्वंत्रता दिवस को सपने भरेंगें उड़ान’–इसके बाद अक्षय कुमार का एक लम्बा-चौड़ा लेख देखा जा सकता है, इस ट्वीट में अक्षय कुमार ने लिखा ‘#MissionMangal, एक ऐसी फिल्म हैं, जो मुझे उम्मीद है, कि मनोरंजन के लिए उतनी ही प्रेरणा देगी। एक फिल्म जो मैंने अपनी बेटी और बच्चों के लिए विशेष रूप से मंगल ग्रह पर भारत के मिशन की अविश्वसनीय सच्ची कहानी से परिचित कराने के लिए की है।’
#MissionMangal , a film which I hope will inspire as much as entertain. A film which I’ve done specially for my daughter and children her age to familiarise them with the incredible true story of India’s mission to Mars! @FoxStarHindi #HopePictures #JaganShakti @isro pic.twitter.com/yMwkCPr2KR
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 4, 2019
अब अक्षय कुमार की यह फिल्म 15 अगस्त को देश के सभी सिनेमा घरों में देखी जा सकती है। वैसी भी अक्षय कुमार देश प्रेम से ओत-प्रोत फ़िल्में करते आ रहे हैं। अब देखने की बात यह होगी कि इनकी यह फिल्म लोगों को कितना प्रेरित करती है।
इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहें
You may like
पृथ्वीराज के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा : “इस बात से पूरी तरह संतुष्ट हूं कि हर एक तथ्य को कई बार जांचा गया!”
विद्या बालन की ‘शेरनी’ को अमूल से मिला ट्रिब्यूट!
विद्या बालन ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में ‘मैं शेरनी’ ट्रैक कॉर्पोरेट शेरनियों को किया डेडिकेट!
विद्या बालन ने शेरनी के लिए अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं वास्तव में कुछ वन अधिकारियों से मिली ताकि यह समझ सकूँ कि इस नौकरी को कैसे निभाया जाता है।”
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
अक्षय कुमार से मिले अक्षय कुमार