ट्रेंडिंग
“सूर्यवंशी” के पोस्टर में दिखी अक्षय कुमार की राउडी झलक

Published
4 years agoon
By
सुनील यादव
This article is also available in: English (English)
पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार की आगामी फिल्म “सूर्यवंशी” में अक्षय के पुलिस गेटअप को लेकर काफी चर्चाएं थीं और अब वह चर्चाएं और भी तेज हो चुकी हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म “सूर्यवंशी” का पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। इस पोस्टर में अक्षय कुमार पुलिस के भेष में जबरदस्त अंदाज में नज़र आ रहे हैं। इस पोस्टर के रिलीज़ होते ही अक्षय कुमार एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए। ट्विटर पर सूर्यवंशी ट्रोल होने लगा और यूजर्स अक्षय के इस अंदाज की जमकर तारीफें कर रहे हैं। कुछ लोग तो इस फिल्म को अभी से 500 करोड़ को पार करने वाली फिल्म बता रही हैं।
निर्देशक रोहित शेट्टी को इसी प्रकार की फिल्मों के लिए जाना भी जाता है। अजय देवगन की ‘सिंघम’ सीरीज और रणवीर कपूर ‘सिम्बा’ का निर्देशन कर चुके रोहित शेट्टी इस बार “सूर्यवंशी” को लेकर काफी व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब हो कि ‘सिम्बा’ की सफलता पार्टी में पहली बार रोहित शेट्टी ने अक्षय के साथ ‘सूर्यवंशी’ बनाने की घोषणा की थी, उसके बाद से इस फिल्म में अक्षय के किरदार को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। अब फिल्म का पोस्टर दर्शकों के बीच आ चुका है और लोग अक्षय कुमार को पुलिस के किरदार को एक बार फिर परदे पर देखने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं। पिछली बार अक्षय ने राउडी राठौड़ में पुलिस के दमदार किरदार से दर्शकों का दिल जीता था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी चली थी। इसलिए एक बार फिर अक्षय की “सूर्यवंशी” के सुपरहिट जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर “सूर्यवंशी” फिल्म पोस्टर के बाद लोगों की प्रतिक्रिया देखें, तो एक यूजर्स ने लिखा कि बुलेट के लिए बुलेट, सुपर टैगलाइन, हर जगह सिर्फ ब्लॉकबस्टर लिखा है, अक्षय कुमार को शुभकामनायें। इसके अलावा एक यूजर्स ने लिखा कि सूर्यवंशी 500 करोड़ क्लब वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन जहाँ रोहित शेट्टी कर रहे हैं, वहीँ इस फिल्म को प्रोड्यूस करण जौहर करेंगे। अक्षय की ‘सूर्यवंशी’ इसलिए भी ख़ास है क्योंकि यह फिल्म ईद 2020 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ईद में वैसे तो हर बार बॉक्स ऑफिस पर भाईजान का जलवा होता है। अब देखना है कि अक्षय के सामने सलमान खान की भिड़ंत होती है या फिर डेट में हेर-फेर करना होगा। तो हमें भी कमेंट कर बताएं कि कैसा लगा आपको अक्षय की आगामी फिल्म “सूर्यवंशी” का पोस्टर? इस फिल्म से जुड़ी किसी भी खबर के लिए हमारे चैनल सिनेब्लिट्ज़ के साथ जुड़े रहें।
You may like
पृथ्वीराज के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा : “इस बात से पूरी तरह संतुष्ट हूं कि हर एक तथ्य को कई बार जांचा गया!”
अमेज़न प्राइम वीडियो ने कारगिल विजय दिवस पर शेरशाह का ट्रेलर किया लॉन्च; देखें तस्वीरें!
अभिनेता सलमान खान ने फिर की एफडब्लूआईसीई के 25 हजार सदस्यों को पंद्रह -पंद्रह सौ की आर्थिक मदद
मिलिए राधे के राणा से और जानिए सलमान खान ने इसे रणदीप हुड्डा का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस क्यों दिया करार!
सलमान खान और हिमेश रेशमिया के गाने ‘दिल दे दिया’ के जरिए मंत्रमुग्ध करेंगी पायल देव!
सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़!