Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

कॉमेडियन अली असगर ने किया मुंबई पुलिस का शुक्रियादा

Published

on

This article is also available in: English (English)

टीवी स्टार और कॉमेडियन अली असगर ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट पोस्ट करते हुए मुंबई पुलिस का शुक्रियादा किया है। सोमवार 11 मार्च को हुए एक भयानक एक्सीडेंट में अली बाल-बाल बच गए। उनकी कार की तो हालत खराब हो गई, लेकिन अच्छी बात है कि उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है, इस बात की जानकारी खुद अली असगर ने हमें दी है। अली से बातचीत के दौरान उन्होंने इस एक्सीडेंट के बारे में हमे खुलकर बताया। अली ने कहा, “कार की स्थिति बेहद बुरी है। जब मैं सिग्नल खत्म होने के इंतज़ार में था, तो पीछे से एक कार मेरी कार से टकराई। टकराव इतना भीषण था कि मेरी कार ट्रक से जाकर टकरा गई, हालाँकि भले ही कार पूरी तरह टूट चुकी हो, लेकिन खुदा का शुक्र है कि इस बीच मुझे कुछ हुआ नहीं, लेकिन मैं पूरी तरह डर गया था। खुदा का शुक्र है कि उस वक़्त मैंने सीट बेल्ट पहनी हुई थी, लेकिन जब एक्सीडेंट हुआ तो मुझे ऐसा लगा जैसे फार्मूला वन कार ने मेरी कार को ठोंक दिया है। मेरे कार की डिक्की पूरी तरह बेंड हो चुकी है और मेरी कार भी अब डिक्की की तरह ही दिखाई दे रही है।”

बहरहाल अली असगर पूरी तरह सुरक्षित हैं, इस एक्सीडेंट में उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। अली ने आगे कहा कि खुदा का शुक्र है कि उस दौरान कोई व्यक्ति रोड पार नहीं कर रहा था, नहीं तो वह बुरी तरह घायल हो सकता था। नसीब से वहां पुलिस कॉप मौजूद थे, जिन्होंने मेरी बेहद मदद की। मेरा लोग जानते हैं, इसलिए कुछ भी होता है, तो लोग जुट जाते हैं। इसलिए भीड़ में पुलिस के लिए भी मुश्किलात हुई, फिर भी उन्होंने मेरी बहुत मदद की। इसलिए लिए अली असगर ने ट्वीट के ज़रिये मुंबई पुलिस का शुक्रियादा किया है। उन्होंने ट्वीट पोस्ट करते हुए बताया कि मुश्किल परिस्थिति में किसप्रकार से मुंबई पुलिस ने उनकी मदद की।

अली ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे पायधुनी पुलिस को शुक्रिया कहना है, खास करके पीएसआई लीलाधर पाटिल को जिन्होंने मुश्किल परिस्थिति में हालातों को समझते हुए मेरी मदद की। मेरी कार का एक्सीडेंट हो गया था, लेकिन जिसप्रकार से सभीने मेरी मदद की वह काबिले तारीफ़ है। शुक्रिया पीएसआई पाटिल, शुक्रिया मुंबई पुलिस। इस पोस्ट को उन्होंने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए शेयर किया। अली असगर की बात करें, तो वह “कॉमेडी नाईट विद कपिल” शो में दादी के किरदार से बेहद लोकचर्चित हुए थे, हालाँकि अब उन्हें इस शो में बेहद मिस भी किया जाता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>