Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

सड़क 2 में आलिया भट्ट की गायिकी का मज़ा लीजिये

Published

on

ALIA BHATT BIRTHDAY

This article is also available in: English (English)

अपने पिता की फिल्म सड़क 2 में आलिया भट्ट आपको अपनी मधुर आवाज़ में गाना पेश करेंगी। इन दिनों आलिया भट्ट अपने बड़े प्रोजेक्ट कलंक को लेकर काफी व्यस्त हैं पर अपने पिता के साथ उनकी फिल्म सड़क 2 में भी वह अपना ध्यान दे रही हैं। आलिया अदाकारा अव्वल दर्जे की हैं पर फिल्म के हर किरदार को वह बखूबी निभाती हैं और सड़क 2 में उन्होंने ऐसा ही किया। वह इस फिल्म के अंदर अपनी अदाकारी के अलावा आपको अपने गीत से मोह लेंगी। इस बात की पुष्टि आलिया ने खुद की है।

हर फिल्म में वो अपना मेयार बनाये रखती हैं और अपने दर्शकों को लुभाती हैं। हमेशा की तरह इस बार भी वह अपने दर्शकों को निराश नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने इस फिल्म में एक गाना गाया है और दर्शक उत्सुक हैं इस गाने को सुनने के लिए। आलिया के साथ बातचीत के दरमियान ये सारी बातें उन्होंने बताई। आलिया ने कहा, “मैं अपनी आवाज़ एक गीत में दूँगी, जो कि सड़क 2 का एक अहम गीत होगा। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मई महिने में होगी।”

ये पहली बार नहीं है कि आलिया ने फिल्म में गाना गाया हो, वह पहले भी ऐसा करती रही हैं। फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में ‘समझावां’ गाना गाया था और फिल्म हाईवे में ‘सूहा सहा’ गीत भी गाया है। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता के काम करने की शैली ऐसी है कि कभी-कभी वह सारे माहौल के ऊपर हावी हो जाते हैं। वह अपने अदाकारों से क्या चाहते हैं, वह अपने अंदाज में करवा लेते हैं। इस बात को मैं जानती हूँ पर इस बात से मैं नर्वस नहीं हूँ।”

Continue Reading
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>