Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

‘जलसा’ के बाहर दर्शकों को दर्शन न दे पानें पर बोले महानायक अमिताभ बच्चन

तबियत की वजह से शाम को जलसा से बाहर संडे दर्शन को नहीं आ सकूँगा – अमिताभ बच्चन

Published

on

Amitabh Bachchan still from Tamil film
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हर रविवार अपने घर के बहार अपने चाहनें वालों  को दर्शन दिया करते थे। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ जब अबिताभ बच्चन अपने चाहनें वालों को दर्शन देने में नाकाम रहे। ऐसा माना जा रहा है कि वे बीमार होने के कारण अपने चाहने वालों से मिलनें में असमर्थ थें ।
अमिताभ बच्चन नें अपने एक ट्वीट में लिखा “तबियत की वजह से शाम को जलसा से बहार संडे दर्शन को नहीं आ सकूँगा।” इसी बीच इस खबर पर उनके चाहने वालों ने उनके अच्छी सेहत की कामनाएं करने लगे। इस पर अमिताब बच्चन नें एक ट्वीट कर के अपने चाहनें वालों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा कि “मैं न जानता था कि एक दिन इतवार को अपने चाहने वालों से, जलसा के द्वार पे, न मिल पाने पर, इतनी बड़ी ख़बर बन जाएगी! आप सब को स्नेह, मेरा आदर और सम्मान। “

हम आप को बता दें कि जलसा अमिताभ बच्चन का बंगला है, और यहाँ पर इनकी एक झलक पाने के लिए उनके चाहने वालों का हर रविवर ताँता सा लगा रहें है। बच्चन जी की लोकप्रियता इतनीं ज्यादा है कि सायद ही किशी और कलाकार की हो।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>