ट्रेंडिंग
जिस्म चले जायेंगे लेकिन चेहरे ज़िंदा रहेंगे -अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अगली फिल्म “चेहरे” की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में बिग बी संग इमरान हाशमी भी नज़र आने वाले हैं।

Published
6 years agoon
By
सुनील यादव
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अगली फिल्म चेहरे की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में बिग बी के संग इमरान हाशमी भी नज़र आने वाले हैं। यह पहला मौका है जब किसी फिल्म में बिग बी और इमरान हाशमी एक साथ अभिनय करते दिखाई देंगे। इसके अलावा बिग बी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रीय रहते हैं। उन्होंने इस फिल्म के शीर्षक को लेकर एक टिप्पणी की है।
बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म चेहरे को लेकर एक टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा, “ज़मीन, आसमान, उजाले, अंधेरे ज़िंदा रहेंगे, जिस्म चले जायेंगे लेकिन चेहरे ज़िंदा रहेंगे।” अपने इस ट्वीट को उन्होने फिल्म के निर्देशक रुमी जाफ़री को टैग किया है। बिग बी अपने ट्वीट में अक्सर जीवन से जुड़ी बातें लिखते हैं। इस बार भी बिग बी ने यही बताने की कोशिश की है कि इंसानी जिस्म वक़्त के साथ मिट जाते हैं, लेकिन लोगों के जेहन में उनके चेहरे सदा जीवित रहते हैं।
T 3174 –
ज़मीन , आसमान , उजाले , अंधेरे , ज़िंदा रहेंगे ;
जिस्म चले जाएँगे लेकिन चेहरे ज़िंदा रहेंगे ~ rumi jafry#rumijafry@Rumyjafry pic.twitter.com/X5pRLSTYEs— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 24, 2019
हम आपको बता दें कि बिग बी आज 76 वर्ष की उम्र में भी थकान को खुद से दूर रखना पसंद करते हैं। वह लगातार फ़िल्में कर रहे हैं और इस सुनहरे सफर में वह कभीं रुकना नहीं चाहते। आज उनके प्रशंसक विश्वभर में मौजूद हैं। इस चाहत को उन्होंने खरीदा नहीं है बल्कि अपनी मेहनत और ईमानदारी से कमाया है। फिल्मों की बात करें, तो आज उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर उन्होने काम भी शुरू कर दिया है। फ़िलहाल बिग बी चेहरे की शूटिंग कर रहे हैं और उसके बाद वह सुजीत सरकार की फिल्म गुलाबो-सिताबो में भी मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
फिल्म ‘ऊँचाई’ के लिए राजश्री प्रोडक्शन्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया को अपने साथी निर्माता के रूप में आमंत्रित किया
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
दुनिया को भारत की सबसे अच्छी सौगात : अमेज़न प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर करेगा
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू