Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

आईपीएल मैचों पर अमिताभ बच्चन का प्रशंसनीय कमेंट

आईपीएल मैचों के बारे में महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के ज़रिये दिए अपने अनोखे विचार

Published

on

भारत में आईपीएल 12 का माहौल चल रहा। है अभी तक आईपीएल की सभी टीमें काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इस बार का आईपीएल काफी अलग प्रतीत हो रहा है। इसका कारण यह है कि जिस तरह से टीमें मैच को खत्म कर रही हैं  और बड़े रोचक ढंग से अंतिम ओवर या गेंद पर जीत हासिल  कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस और किंग्स एलेवेन पंजाब के बीच तबकतोड़ मुकाबले में कायरन पोलार्ड की धाकड़ बॉलीबाज़ी से मुंबई ने मैच को अंजाम तक पहुचानें का काम किया था और जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब ने लोकेश राहुल की  सानदार बल्लेबाज़ी के दम पर पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खो कर 197 का लक्ष्य दिए था। पंजाब की तरफ से सबसे अधिक रन लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने बनाया था। राहुल ने 64 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदत से 100 रन बनाये और क्रिस गेल ने मात्रा 36 गेंदों में 3 चुके और 7 छक्के की मदत से 63 रन की टाबकतोड़ पारी खेली इसकी बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में 197 का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी अक्छी नहीं रही एक समय था जब ऐसा लग रहा था कि मुंबई के हाथ से मैच निकलता जा रहा था तभी पोलार्ड के क्रीज़ पर आते ही मैच का माहौल कुछ अलग ही हो गया। कायरन पोलार्ड ने 31 गेंदों में 83 रन की पारी खेल विपक्षी टीम की कमर तोड़ कर रख दिया, इन 83 रन में पोलार्ड ने 3 चौके और 10 छक्के जड़े और मैच को अनजाम तक पहुंचाने का काम किया ।

मुंबई की ही नहीं बल्कि इस बार के लगभग सभी मैच के नतीजे बहुत ही रोचक रहे हैं जिसमें मैचों का फिनिसिंग पॉइंट ऐसा ही हो रहा है।  इन नतीजों और मैचों का इतना रोचक होना बॉलीवुड के स्टार्स पर अपना असर छोड़ रहा है और वे अपने आप को भी नहीं रोक पा रहे हैं। मुंबई का मैच देख कर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक मज़ेदार ट्वीट किया अमिताभ बच्चन ने लिखा “इस बार का आईपीएल काफी धमाकेदार है और जिस तरह से मैच को खत्म किया जा रहा है वह अविश्वसनीय हैं, मनो सुजॉय घोष और अल्फ्रेड हिचकॉक के कोमाँचक फिल्मों से भी कहीं ज्यादा”। इस ट्वीट को लोगों द्वारा काफी फसंद किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>