ट्रेंडिंग
पुलवामा में शहीद जवानों के परिवारों की अमिताभ बच्चन ने की वित्तीय मदद
शहीद जवानों के परिवारों की मदद से पहले बिग बी ने बिहार के 2100 किसानों का भी कर्ज माफ़ किया।

Published
6 years agoon
By
सुनील यादव
14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। उस समय बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने यह वादा किया था कि वह इन शहीद जवानों के परिवार की वित्तीय मदद करेंगे। अब उन्होंने अपना वह वादा पूरा कर दिया है। अपने घर ‘जनक’ में उन्होंने 40 जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद की है।
बिग बी ने अपने ब्लॉग से कुछ तस्वीरें अपने प्रशंसकों के बीच साझा की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “मैंने आज अपना एक और वादा पूरा किया है, मेरी यह विश थी कि मैं उन 40 जवानों के परिवार की कुछ वित्तीय मदद कर सकूँ, आज सीआरपीएफ के उच्च अफसरों की उपस्थिति में उन बहादुर जवानों के परिवारों की कुछ मदद की है।” बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल से भी यही बात कही, उन्होंने लिखा, “जो सोचा था, जो कहा था, वो आज पूरा हुआ, देश के रक्षक को जो देना था दिया, संतुष्टि न कहना इसे, उदाहरण बन सकें यदि हम, तो प्रफुल्लित होवे हिया।“
T 3193 – जो सोचा था , जो कहा था , वो आज पूरा हुआ ;
देश के रक्षक को जो देना था दिया ;
संतुष्टि न कहना इसे ,
उदाहरण बन सकें यदि हम , तो प्रफुल्लित होवे हिया
~ ab— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 12, 2019
हम आपको बता दें कि बिग बी देश के जवानों के अलावा देश के श्रमिक किसानों की भी वित्तीय मदद करते रहे हैं। शहीद जवानों के परिवारों की मदद से पहले बिग बी ने बिहार के 2100 किसानों का कर्ज माफ़ किया। इससे पहले भी उन्होंने उत्तर प्रदेश के 1398 किसानों और महाराष्ट्र के 350 किसानों का कर्ज चुका के उनकी मदद की थी।
इसी तरह की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
फिल्म ‘ऊँचाई’ के लिए राजश्री प्रोडक्शन्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया को अपने साथी निर्माता के रूप में आमंत्रित किया
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
दुनिया को भारत की सबसे अच्छी सौगात : अमेज़न प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर करेगा
चंद्रयान 2 : चाँद-तारे तोड़ लाने के इरादे पर चल पड़ा भारत का ‘बाहुबली’
भारत की ‘ढिंग एक्सप्रेस’ हिमा दास को सितारों का सलाम
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!