ट्रेंडिंग
एक तरफ जीत तो एक तरफ हार से कहीं ख़ुशी तो कहीं गम में दिखा भारत
रअसल वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत की तरफ के दुति चंद ने गोल्ड मेडल जीत कर भारत का झंडा ऊंचा कर देश एक नाम रौशन किया है
Published
5 years agoon
By
शैलेश कुमारआज दुनिया भर में जहाँ क्रिकेट विश्व कप का माहौल बना हुआ है। एक तरफ जहां मेंचेस्टर से भारत के हार की खबरमिलती हैं वहीं दूसरी तरफ जीत का माहौल भी देखा जा सकता है। दरअसल वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत की तरफ के दुति चंद ने गोल्ड मेडल जीत कर भारत का झंडा ऊंचा कर देश एक नाम रौशन किया है। भारत को क्रिकेट विश्व कप में मिली हार के जख्म को भुलाया जा सकता है, लेकिन यह जीत कहीं जख्म भरने का काम कर रही है।
another proud moment for INDIA .. congratulations !! INDIAN pride ..🇮🇳🇮🇳👏👏👏 https://t.co/JW8cErZSkL
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 10, 2019
भारत एक ऐसा देश है, जहां भगवान के बाद क्रिकेट को ही सबसे ज्यादा पूजा जाता है। लेकिन हमारे भारत में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो क्रिकेट के अलावां भी कुछ और खेल को देखते हैं। आज महिनायें एथेलेटिक्स में भारत का नाम रौशन कर रही हैं। अब दुती चंद ने भारत का नाम रौशन कर ही दिया है। इसी कड़ी में आप को यह मालूम ही होगा कि आज भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले से बहार हो चुका हैं।
Heartiest congratulations @DuteeChand for becoming the first Indian woman track and field athlete to win a 100m gold at the World Universiade
and creating history…fastest woman of India indeed !— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 11, 2019
इस एथेलेटिक्स may जीत पर भारत की कुछ फिल्मीं हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं साझा किया है। इससे सम्बंधित कुछ ट्वीट हम आप के समक्ष रख रहे हैं। दुति चंद ने 100 मीटर की रेस में मात्रा 11.32 सेकंड में पूरा कर लिया जब कि स्विटजरलैंड की देल पोंट ने 11.33 सेकेंड में जीत हाशिल दूशरे और क्वाया ने 11.39 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर कामयाब रही हैं। इसकी जीत पर फिल्मीं सितारे ही बल्कि भारत के प्रधानमंत्री ने भी इस par ढेरो शुभकामाएं पेश की है।
Goosebumps. India!!!! 🇮🇳 @DuteeChand 👏 https://t.co/u0WQLJqeAk
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) July 10, 2019
You may like
फिल्म ‘ऊँचाई’ के लिए राजश्री प्रोडक्शन्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया को अपने साथी निर्माता के रूप में आमंत्रित किया
पृथ्वीराज के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा : “इस बात से पूरी तरह संतुष्ट हूं कि हर एक तथ्य को कई बार जांचा गया!”
टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शंस की ‘एन एक्शन हीरो’ ने लंदन की शूटिंग पूरी की।
‘मेरे जीवन की कई पसंदीदा यादें थिएटर में मूवी देखने से जुड़ी हुई हैं!’: आयुष्मान खुराना
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
दुनिया को भारत की सबसे अच्छी सौगात : अमेज़न प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर करेगा