ट्रेंडिंग
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने लगाई मदद की गुहार
एक सज्जन ने कुछ अपनी तरफ़ से दो शब्द लिखे थे, वो मिल नहीं रहे मुझे -अमिताभ बच्चन

Published
4 years agoon
By
सुनील यादव
हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन यूँ तो सभी की मदद करते रहते हैं, लेकिन क्या कभी किसीने यह सोचा है कि उन्हें भी मदद की ज़रूरत पड़ सकती है। जी हाँ, बॉलीवुड के शहंशाह ने मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने मदद की यह गुहार किसलिए और किससे लगाई है यह काफी दिलचस्प वाकया है।
दरअसल बिग बी ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से संचय जल बेहतर कल अभियान के लिए एक वीडियो अपने प्रशंसकों के बीच साझा किया था। इस वीडियो के नीचे यूँ तो कई लोगों ने कमेंट किये, लेकिन एक सज्जन की कही गई दो लाइन बिग बी को बेहद पसंद आई। हालाँकि किसी कारणवश वह कमेंट बिग बी को मिल नहीं पा रहा था। आख़िरकार उस कमेंट को ढूंढते हुए परेशान होकर बिग बी ने लोगों से मदद की गुहार लगाई।
अरे भैया मदद कीजिए । अभी मैंने जब 'संचय जल बेहतर कल ' अभियान के लिए एक video बना के उसे प्रकाशित किया था यहाँ , एक सज्जन Ef ने कुछ अपनी तरफ़ से दो शब्द लिखे थे , वो मिल नहीं रहे मुझे ।। कृपा उसे फिर से लिख दीजिए : शायद कुछ ऐसा लिखा था ,, की धरती जब संचालित करेगी जल etc ,, 🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 4, 2019
बिग बी ने अपने इस ट्वीट में लिखा, “अरे भैया मदद कीजिए। अभी मैंने जब ‘संचय जल बेहतर कल’ अभियान के लिए एक वीडियो बना के उसे प्रकाशित किया था यहाँ, एक सज्जन ने कुछ अपनी तरफ़ से दो शब्द लिखे थे, वो मिल नहीं रहे मुझे। कृपा करके उसे फिर से लिख दीजिए, शायद कुछ ऐसा लिखा था ,, की धरती जब संचालित करेगी जल।” बस फिर क्या था, बिग बी के प्रशंसकों ने वह लाइन ढूंढकर निकाली। वह दो लाइन थी, ” धरती जब संचित करेगी जल..जन-जन को मिलेगा बेहतर कल..।”
इसी प्रकार की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
फिल्म ‘ऊँचाई’ के लिए राजश्री प्रोडक्शन्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया को अपने साथी निर्माता के रूप में आमंत्रित किया
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
दुनिया को भारत की सबसे अच्छी सौगात : अमेज़न प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर करेगा
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू