ट्रेंडिंग
बिग बी का नई प्रतिभाओं को सलाम
प्रतिदिन हमारी इस फिल्म इंडस्ट्री में बहु-प्रतिभाशाली नौजवान कदम रख रहे हैं -अमिताभ बच्चन

Published
3 years agoon
By
सुनील यादव
हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन 76 वर्ष की उम्र में भी लगातार फ़िल्में कर रहे हैं। काम के प्रति उनकी तत्परता ने न जाने अबतक कितनों को प्रोत्साहित किया होगा। हालाँकि बिग बी को आज की नई प्रतिभाएं प्रभावित कर रही हैं। उन्होंने अपने नए ट्वीट में नई प्रतिभाओं को सलाम किया है।
बिग बी ने अपने नए ट्वीट में नई प्रतिभाओं का जिक्र किया। आज उनके साथ काम करने ऐसे कलाकार भी आते हैं, जो युवा हैं, लेकिन उनकी मेहनत और लगन सभी का दिल जीत लेती है। बिग बी इन दिनों ऐसी प्रतिभाओं को देखकर बेहद प्रभावित होते हैं। बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा, “आये दिन हमारे बीच नौजवान लोग जुड़ते हैं, जो एक गहरी छाप हमारे दिल और दिमाग पर छोड़ते हैं। हर रोज़ हर हफ्ते हमारी इस फिल्म इंडस्ट्री में बहु-प्रतिभाशाली नौजवान कदम रख रहे हैं, उनका आत्मविश्वास और लगन देखते ही बनता है। मैं धन्य हूँ कि मुझे इन सभी लोगों के साथ काम करने मिल रहा है।”
T 3218 – The brilliance of the new and fresh talent that invades our hearts minds & admiration of the masses, each week end these days in our films is incredible .. young fresh & filled with so much confidence and craft .. blessed to be getting an opportunity to work with them pic.twitter.com/KMhHU6uey2
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 7, 2019
फिल्मों की बात की जाए, तो बिग बी फ़िलहाल आयुष्मान खुराना संग फिल्म गुलाबो-सिताबो की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वह इमरान हाशमी संग फिल्म चेहरे में भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं। बिग बी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते हैं। वह अक्सर अपने विचार अपने प्रशंसकों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से ही रखते हैं। उनका यही अंदाज़ उनको प्रशसंकों को बेहद पसंद आता है।
इसी प्रकार की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
फिल्म ‘ऊँचाई’ के लिए राजश्री प्रोडक्शन्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया को अपने साथी निर्माता के रूप में आमंत्रित किया
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
दुनिया को भारत की सबसे अच्छी सौगात : अमेज़न प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर करेगा
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू