ट्रेंडिंग
अमिताभ बच्चन ने शेयर की 30 साल पुरानी तस्वीर, इस शख्स को किया याद
बिग बी फ़िलहाल इमरान हाशमी के संग फिल्म ‘चेहरे’ की शूटिंग कर रहे हैं।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादवबॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म चेहरे की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग के अलावा वह सोशल मीडिया पर भी अपने प्रशंसकों के बीच सक्रीय रहते हैं। वह अक्सर अपने पुराने दिनों के वाकये अपने चाहने वालों के बीच साझा करते रहते हैं। इस बार भी बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है, जो कि 30 वर्ष पुरानी उनकी फिल्म मैं आज़ाद हूँ के शूटिंग के दौरान की है।
बिग बी ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह अपने डीओपी असिस्टेंट के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर की खास बात यह है कि 30 वर्ष पहले रिलीज़ हुई उनकी फिल्म मैं आज़ाद हूँ में जो डीओपी असिस्टेंट थे, वह अब भी बिग बी की आगामी फिल्म चेहरे में डीओपी असिस्टेंट हैं। बिग बी ने उनके साथ खींची गई 30 वर्ष पहले की और अब की तस्वीर एक साथ शेयर की है।
T 3166 – Time warp .. then and now !!
Then DOP asst., on film 'Main Azaad Hoon' shoot of song 'itne baazu..' in Goa ..
Now DOP asst ., on film 'Chehre' shoot ..
SAME GUYS .. HE AND ME ..!
some hair has been lost .. some grown .. pic.twitter.com/HG3wNraBw0— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 17, 2019
इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, “टाइम रैप, तब और अब.. जब गोवा में मेरी फिल्म मैं आज़ाद हूँ के गीत ‘इतने बाज़ू’ की शूटिंग चल रही थी, तो यही डीओपी असिस्टेंट थे..जो आज मेरी फिल्म चेहरे के डीओपी असिस्टेंट हैं…वो और मैं, कुछ बाल चले गए हैं और कुछ आ गए हैं।” फिल्मों की बात की जाए, तो बिग बी फ़िलहाल इमरान हाशमी के संग फिल्म चेहरे की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वह सुजित सरकार की फिल्म गुलाबो-सिताबो में भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
फिल्म ‘ऊँचाई’ के लिए राजश्री प्रोडक्शन्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया को अपने साथी निर्माता के रूप में आमंत्रित किया
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
दुनिया को भारत की सबसे अच्छी सौगात : अमेज़न प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर करेगा
चंद्रयान 2 : चाँद-तारे तोड़ लाने के इरादे पर चल पड़ा भारत का ‘बाहुबली’
भारत की ‘ढिंग एक्सप्रेस’ हिमा दास को सितारों का सलाम
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!