ट्रेंडिंग
असली भारत तो उन ऊँची दीवारों के उस पार रहता है -अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन इन दिनों लखनऊ में फ़िल्म गुलाबो-सिताबो की शूटिंग कर रहे हैं।

Published
2 years agoon
By
सुनील यादव
हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन का सोशल मीडिया से एक खास नाता है। वह सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के सामने शब्दों के माध्यम से दिल खोलकर बातें करते हैं। देश में चल रही सभी गतिविधियों पर उनकी नज़र रहती है और कुछ गलत होता है तो फिर उनका मन भी व्यतीत हो जाता है। बिग बी का नया संदेश इसी व्यथा को बयां करता है।
बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक बार फिर अपने विचार भारतवासियों के सामने रखे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “असली भारत तो उन ऊँची दीवारों के उस पार रहता है, जो हमें दिखाई नहीं देतीं या हम देखना नहीं चाहते।” बिग बी ने बदलते हुए भारत को अपनी आंखों से देखा है। बिग बी के अनुसार, आज भारत और हमारे बीच एक ऊँची दीवार बन चुकी है, जिसके पार हमें दिखाई नहीं दे रहा है या हम देखना नहीं चाहते हैं। नफरतों की दीवार के पार हमारा भारत है।
T 3208 – असली भारत तो उन ऊँची दीवारों के उस पार रहता है , जो हमें दिखाई नहीं देतीं या हम देखना नहीं चाहते ! pic.twitter.com/7lE8GC2kZR
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 27, 2019
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों शूजित सरकार के निर्देशन में बन रही फ़िल्म गुलाबो-सिताबो की शूटिंग कर रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही है और फ़िल्म से अमिताभ बच्चन का अवतार भी दर्शकों के बीच आ चुका है। वह अक्सर सेट से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के बीच साझा करते हैं। तस्वीरों के साथ-साथ बिग बी की टिप्पणी लोगों को बेहद पसंद आती है।
इसी प्रकार की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
Continue Reading
You may like
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
दुनिया को भारत की सबसे अच्छी सौगात : अमेज़न प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर करेगा
चंद्रयान 2 : चाँद-तारे तोड़ लाने के इरादे पर चल पड़ा भारत का ‘बाहुबली’
भारत की ‘ढिंग एक्सप्रेस’ हिमा दास को सितारों का सलाम
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
आईसीसी के नियमों पर अमिताभ बच्चन का तंज
Click to comment