ट्रेंडिंग
सोशल मीडिया पर छाया अनन्या पांडे का जलवा
फिल्मों से इतर सोशल मीडिया पर कहर बरपा रही हैं अनन्या पांडे

Published
2 years agoon
By
शैलेश कुमार
फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत करने वाली अनन्या पांडे इन दिनों शोषण मीडिया पर खूब कहर ढाती नज़र आ रही है। उनकी नई-नई तस्वीरें लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
View this post on InstagramA post shared by Ananya 👩🏻🎓💫 (@ananyapanday) on
वैसे तो सोशल मीडिया पर इनके चाहनेवालों की काफी लम्बी तादात देखी जा सकती है। यही वजह है की इनकी फिल्म को लोगों लोगों के द्वारा खूब सराहा गया है। वैसे अब इस फिल्म का दौर तो सिनेमा घरों से ख़तम ही हो चुका है लेकिन इनके चहेते अभी भी सोशल मीडिया पर इनको पसद कर रहे हैं।
View this post on InstagramI like pink. A lot. Clearly. Ok bye 🤪💓 #LenGeet
A post shared by Ananya 👩🏻🎓💫 (@ananyapanday) on
एक दिन पहले अनन्या पांडे ने अपनी साड़ी के जिवाज़ में कुछ तस्वीर शेयर किया था, जिसमें वास्तव में अनन्या पांडे खूबसूरत अंदाज़ में देखी जा रही थी। अब अनन्या ने इसी तरह की एक और तस्वीर साझा किया है जो काफी खुबसूरत है। अब एक बार फिर उनको खूबसूरत अंदाज़ में देखा जा सकता है।
इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बनें रहें
You may like
डांस में टाइगर श्रॉफ तो तारा सुतारिया के गुरु हैं !
सवालों के घेरे में अनन्या पांडे की डिग्री?
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की दो हसीनाएं छा गई !
अनन्या पांडे ने जब किसी को दिया अपना पहला ऑटोग्राफ………
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 : तीसरे दिन भी करण जौहर के कॉलेज़ में दिखी छात्रों की अनुपस्थिति
बॉक्स पर ऑफिस पहला दिन: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की लोकल रफ़्तार