ट्रेंडिंग
इरफ़ान खान ने शुरू की अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवएक लम्बे समय से फिल्मों से दूरी बनाये रखने के बाद इरफ़ान खान ने आखिरकार अंग्रेजी मीडियम से एक बार फिर दर्शकों के बीच वापसी करने की तैयारी शुरू कर दी है। कैंसर की लड़ाई लड़ने के बाद इरफ़ान ने अपनी आगामी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग शुरू कर दी है। इरफ़ान खान के फ़िल्मी मैदान में दोबारा वापसी करने की खबर उनके प्रशंसकों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
फिल्म अंग्रेजी मीडियम 2017 में आई इरफ़ान खान की ही फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है। गौरतलब हो कि हिंदी मीडियम का निर्देशन साकेत चौधरी ने किया था, लेकिन फिल्म अंग्रेजी मीडियम का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं। होमी ने पिछली बार 2014 में आई फिल्म फाइंडिंग फैनी का निर्देशन किया था, जिसके बाद से अबतक इन दोनों फिल्मों के बीच लगभग 5 वर्षों का अंतर हो चुका है। इसलिए यह देखने वाली बात होगी कि होमी द्वारा निर्देशित यह फिल्म दर्शकों के बीच कितना छाप छोड़ती है। होमी के अलावा अगर इरफ़ान खान की बात की जाए, तो वह पिछले एक साल से कैंसर की गंभीर बिमारी से जुंझ रहे थे। इरफान पिछली बार 2018 में कारवां फिल्म में अभिनय करते नज़र आये थे।
बता दें कि फिलहाल इरफ़ान उदयपुर में अपनी आगामी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग कर रहे हैं। इरफ़ान ने शूटिंग शुरू की, यह न केवल फ़िल्मी जगत बल्कि उनके सभी चाहने वालों के लिए भी एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। इरफ़ान खान की वापसी को लेकर उनके प्रशंसक बेहद उत्सुक हैं और वह अभी से इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। इरफान खान की वापसी को लेकर उनके प्रशंसकों का उत्साह सोशल मीडिया पर भी खूब देखने को मिला। इस फिल्म से जुड़ी आगामी खबरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?