न्यूज़ और गॉसिप
अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग एन्जॉय करते दिखे इरफ़ान खान और होमी अदजानिया
हाल ही में फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज़ किया गया था, जिसमें इरफ़ान खान एक मिष्ठान की दुकान के बाहर खड़े हुए नज़र आये थे।

Published
5 years agoon
By
सुनील यादव
This article is also available in: English (English)
इरफ़ान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग में व्यस्त हैं। जबसे उन्होंनेअंग्रेजी मीडियम की शूटिंग शुरू की है, तबसे इस फिल्म के सेट से उनकी रोजाना कोई न कोई तस्वीर दर्शकों के बीच आती ही रहती है। अब जो तस्वीर सामने आई है, उसमें इरफ़ान खान और निर्देशक होमी अदजानिया शूटिंग को एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं।
इस तस्वीर की बात की जाये, तो इसमें इरफ़ान खान एक स्कूटी पर बैठकर किसी बात पर हँसते हुए नज़र आ रहे हैं। उनके सामने फिल्म के निर्देशक होमी अदजानिया खड़े हैं, वह भी इरफ़ान के साथ एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं। इरफ़ान और होमी पहली बार किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं और दोनों शूटिंग के दौरान अक्सर एन्जॉय करते देखे जाते हैं।
हाल ही में फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज़ किया गया था, जिसमें इरफ़ान खान एक मिष्ठान की दुकान के बाहर खड़े हुए नज़र आये थे। फिल्म की शूटिंग उदयपुर में चल रही हैं। इरफ़ान खान की वापसी के बाद से इस फिल्म पर दर्शकों की निगाहें टिकी हुई हैं। दर्शक इस फिल्म का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे हैं। अब देखना ये हैं कि इरफ़ान की यह फिल्म दर्शकों पर अपना कितना छाप छोड़ती है।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?