Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

कल रिलीज़ होगा कृति सैनॉन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म “अर्जुन पटियाला” का ट्रेलर

इस फिल्म में कृति सैनॉन, दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा की तिकड़ी सिनेमा घरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार है।

Published

on

कृति सैनॉन और दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म अर्जुन पटियाला इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में छाई हुई है। क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर कंगना रनौत और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म मेंटल है क्या से होने वाली है। बहरहाल रिलीज़ में तो अभी बहुत वक़्त बाकी है, लेकिन फिल्म का ट्रेलर अब ज़रूर दर्शकों के सामने आने वाला है।

फिल्म अर्जुन पटियाला का इंतज़ार कर रहे दर्शकों को हम बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी 20 जून को रिलीज़ किया जायेगा। इस बात की जानकारी खुद कृति और दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ज़ारी करके दिया है। फिल्म की मार्केटिंग करते हुए उन्होंने बताया है कि कल 11 बजे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होगा। इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुई कृति ने लिखा, “झूठ बोलना हमारी आदत नहीं है, सही नीति सच्ची नीति होती है।”

 

इस वीडियो से पहले कृति ने फिल्म का एक पोस्टर भी अपने प्रशंसकों के बीच साझा किया था, जिसमें वह रिपोर्टर के अंदाज़ में नज़र आ रही हैं। कृति के हाथ में माइक है और वह सभी को सवालों से घेरने के लिए तैयार लग रही हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “रिपोर्टिंग का क्रेज़ है, बिजली से भी तेज़ है! मिलिए रितु से।” इस फिल्म को दिनेश विजन और भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। जुलाई 26 को यह फिल्म सिनेमा घरों में दस्तक देगी।

बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>