ट्रेंडिंग
कल रिलीज़ होगा कृति सैनॉन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म “अर्जुन पटियाला” का ट्रेलर
इस फिल्म में कृति सैनॉन, दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा की तिकड़ी सिनेमा घरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादवकृति सैनॉन और दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म अर्जुन पटियाला इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में छाई हुई है। क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर कंगना रनौत और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म मेंटल है क्या से होने वाली है। बहरहाल रिलीज़ में तो अभी बहुत वक़्त बाकी है, लेकिन फिल्म का ट्रेलर अब ज़रूर दर्शकों के सामने आने वाला है।
Jaha hum khade (ya baithe) hote hai, dhamaka wahi se shuru hota hai! 😉 #ArjunPatialaTrailer out tomorrow. #DineshVijan @MaddockFilms @tseries @itsBhushanKumar @JugrajRohit @diljitdosanjh @varunsharma90 @leyzellsandeep @yadav_shobhna @bakemycakefilms @sharadakarki pic.twitter.com/nRPJmAGqUq
— Kriti Sanon (@kritisanon) June 19, 2019
फिल्म अर्जुन पटियाला का इंतज़ार कर रहे दर्शकों को हम बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी 20 जून को रिलीज़ किया जायेगा। इस बात की जानकारी खुद कृति और दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ज़ारी करके दिया है। फिल्म की मार्केटिंग करते हुए उन्होंने बताया है कि कल 11 बजे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होगा। इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुई कृति ने लिखा, “झूठ बोलना हमारी आदत नहीं है, सही नीति सच्ची नीति होती है।”
इस वीडियो से पहले कृति ने फिल्म का एक पोस्टर भी अपने प्रशंसकों के बीच साझा किया था, जिसमें वह रिपोर्टर के अंदाज़ में नज़र आ रही हैं। कृति के हाथ में माइक है और वह सभी को सवालों से घेरने के लिए तैयार लग रही हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “रिपोर्टिंग का क्रेज़ है, बिजली से भी तेज़ है! मिलिए रितु से।” इस फिल्म को दिनेश विजन और भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। जुलाई 26 को यह फिल्म सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
Reporting ka craze hai, bijli se bhi tezz hai! Miliye Ritu se. #ArjunPatiala#DineshVijan @MaddockFilms @tseries @itsBhushanKumar @JugrajRohit @diljitdosanjh @varunsharma90 @leyzellsandeep @yadav_shobhna @bakemycakefilms @sharadakarki pic.twitter.com/iTNBtHQygw
— Kriti Sanon (@kritisanon) June 18, 2019
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?