ट्रेंडिंग
“अर्जुन पटियाला” का पहला गाना ‘मैं दीवाना तेरा’ कल होगा रिलीज़
कॉमेडी से भरपूर फिल्म “अर्जुन पटियाला” 26 जुलाई 2019 के दिन सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादवकृति सैनॉन और दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म अर्जुन पटियाला इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में छाई हुई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था, जिसमें कृति और दिलजीत के साथ वरुण शर्मा की दमदार कॉमेडी दर्शकों को बेहद पसंद आई है। अब इस फिल्म का पहला गाना भी दर्शकों के बीच हलचल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
फिल्म अर्जुन पटियाला का पहला गाना मैं दीवाना तेरा कल रिलीज़ होने वाला है। इस बात की जानकारी खुद कृति सैनॉन ने सोशल मीडिया पर दी है। कृति ने अपने ट्विटर हैंडल से इस गाने की जानकारी अपने प्रशंसकों को देते हुए लिखा, “क्या तुम्हे दीवाना बनाता है? बताओ बताओ…एक सरप्राइज आपका इंतज़ार कर रहा है, जो कि कल मिलेगा।” कृति के इस सवाल का जवाब उनके प्रशंसक तुरंत समझ गए कि कृति ने अपने फिल्म के पहले गाने ‘मैं दीवाना तेरा’ की बात कही है।
#WhatMakesYouDeewana?
Batao batao. . 😉
A surprise awaits you at 11 am, tomorrow!@diljitdosanjh @varunsharma90 @GuruOfficial @MaddockFilms @Tseries #ArjunPatiala @JugrajRohit— Kriti Sanon (@kritisanon) June 25, 2019
हम आपको बता दें कि फिल्म के ट्रेलर में भी इस गाने को फ़रमाया गया था। ट्रेलर के बाद से इस गाने का इंतज़ार दर्शक बड़ी ही बेसब्री से कर रहे थे। अब आख़िरकार उनका इंतज़ार खत्म होने वाला है। कल फिल्म का पहला गाना दर्शकों के बीच आ जायेगा। इसके बाद फिल्म के और भी गाने एक-एक करके दर्शकों के बीच दस्तक देंगे। कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 26 जुलाई 2019 के दिन सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
India ki 245th policewaali picture ka pehla gaana promote kare toh kaise kare? Jaaniye #ArjunPatialaMarketing ke Episode 3 mein. #MainDeewanaTera https://t.co/8aYVZRoheX #DineshVijan @MaddockFilms @tseries @itsBhushanKumar @JugrajRohit @diljitdosanjh @varunsharma90
— Kriti Sanon (@kritisanon) June 25, 2019
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?