न्यूज़ और गॉसिप
लोकसभा चुनाव 2019 के घमासान में फिल्मीं सितारों की अहम् भूमिकाएं
Published
5 years agoon
By
शैलेश कुमारइन दिनों भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर काफी जद्दोजहद रही है। कभी शीट का बटवारा तो कभी पार्टियों का गठबंधन इसी बीच पार्टियों में आपसी सहमती हुई ही नहीं थी कि चुनाव आयोग ने वोट करने की तारीख को निर्धारित कर दिया है। अब लोकसभा का यह चुनाव 11 अप्रैल से होने जा रहा है। वहीं इस बार के चुनाव में सिनेमा जगत से जुडी मशहूर हस्तियों का खाशा दबदबा देखा जा रहा है। दरअसल इस बार के लोकसभा चुनाव में फिल्मीं हस्तियों का अच्छा खासा जमावड़ा देखा जा रहा है। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक इस बार के चुनाव में अपना जौहर दिखते नज़र आने वाले हैं। इसी कड़ी में हम आप को कुछ फिल्मीं सितारों से अवगत करा रहे हैं।
शिल्पा शिंदे :
इसी कड़ी में छोटे पर्दे भाभी जी घर पर हैं से मशहूर भाभी जी यानी शिल्पा शिंदे ने राजनीती में अपना कदम रख दिया है। शिल्पा शिंदे ने कुछ दिनों तक कांग्रेस पार्टी के साथ उसकी सदस्यता हाशिल किया है और अब यह अटकलें लगाई जा रही है की वे कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ सकती हैं। शिल्पा सलमान खान के मशहूर शो बिग्ग बॉस 11 की फाइनल विजेता भी हैं।
नुसरत जहां:
नुसरत जहां को पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने टिकट दिया है। नुसरत बंगाली सिनेमा की एक मसहूर कलाकारों में से एक हैं और कई जानीमानी फिल्मों में अपना जौहर दिखा चुकी हैं। अब देखना यह है कि उनका राजनीती में उतरना कितना कारगर साबित होता है।
मिमी चक्रवर्ती:
मिनी चक्रवर्ती भी इस बार के लोकसभा चुनाव में अपना जौहर दिखाते नज़र आनेवाली हैं। यह भी बंगाली फिल्मीं कलाकरों में से एक हैं।
प्रकश राज:
साउथ के मशहूर कलाकार प्रकश राज अब नेता से अभिनेता बनने जा रहे हैं। प्रकश राज हमेसा सरकार खिलाफ रहे और अब इन सब के इतर चुनावी मैदान पर अपना जौहर दिखाने को तैयार हैं। वे बिना किसी पार्टी के निर्दली चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
अक्षय खन्ना:
कयास यह लगाए जा रहें है कि अब अक्षय खन्ना गुरुदासपुर से पिता विनोद खन्ना की जगह चुनाव लड़ सकते हैं।
हम आप को याद दिलाना चाहेंगे कि पहले ही मसहूर कलाकार शत्रुघन सिन्हा भारतीय जनता पार्टी में, राज बब्बर कांग्रेस और किरण खेर जैसे मसहूर कलाकार पहले से ही राजनीती में अपनी सक्रियता बना लिए हैं। अब देखने की बात यह है कि नए सितारों का राजनीति में सक्रियता राजनितिक दलों को कितना प्रभाव पंहुचा रहा हैं।
You may like
सिंदूर विवाद को लेकर एक मंच पर खड़ी दिखी दो हसीनाएं
शादी के बाद संसद में शपथ लेने पहुंची नुसरत जहां
मिनी चक्रवर्ती ने ट्रोल पर किया पलट वार
बांग्ला अभिनेत्री और लोकसभा सांसद नुसरत जहां के परिणय-सूत्र में बंधने की तैयारी !
इस तारीख को परदे पर दस्तक देगी ‘सेक्शन 375’
विनोद खन्ना की पुण्य तिथि पर सनी देओल ने दी भावभीनी श्रद्धांजली