ट्रेंडिंग
आशा भोसले ने खोला स्मृति ईरानी की जीत का राज
आशा भोसले नें स्मृति ईरानी के दरियादिली को अपने लब्जों में बयां किया

Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमार
हिंदी फिल्म जगत की मशहूर गायिका आशा भोसले ने स्मृति ईरानी के अच्छे विचार को लोगों को अपने ट्वीटर हैंडल के ज़रिए बताया है। महिला एवं बाल विकाश मंत्री स्मृति ईरानी के अच्छे व्यक्तित्व को बताते हुए मशहूर गायिका आशा भोशले ने लिखा कि “जब मैं प्रधान मंत्री के सपथ ग्रहण समारोह में पागल भीड़ में फस चुकी थी, तो किसी नें मेरी मदत नहीं की, लेकिन स्मृति ईरानी नें मेरी दुर्दशा को समझा और मेरी मदत कर मुझे घर तक छोड़ने की पेशकश की। यही वजह है कि उन्हें जीत मिल रही है।”
I was stranded in the crazy rush post PM oath ceremony. No one offered to help me except @smritiirani who saw my plight & made sure I reached home safely. She cares & that’s why she won. pic.twitter.com/vDV84PrIVp
— ashabhosle (@ashabhosle) May 30, 2019
हम आप को बता दें कि प्रधान मंत्री के सपथ ग्रहण समारोह में देश और दुनिया भर के लोगों ने शिरकत किया था। इस भव्य समारोह में नेता से लेकर अभिनेता तक ने शिरकत किया था। पिछले मंत्रालय में स्मृति ईरानी को मानव संसाधन विकाश मंत्री फिर कपड़ा मंत्री के तौर पर कार्यरत थीं लेकिन इस वर्ष इनको कपड़ा मंत्री के साथ- साथ महिला एवं बाल विकाश मंत्रालय भी दिया गया है।
इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहें