ट्रेंडिंग
बॉलीवुड के शहँशाह अमिताभ बच्चन ने दी मुक्केबाजों को बधाईयाँ !
एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है। अमित पंघाल नें 52 किलोग्राम वर्ग वहीँ पूजा रानी ने महिलाओं के 81 किलोग्राम वर्ग में विश्व चैंपियन में स्वर्ण पदक जीता

Published
4 years agoon
By
शैलेश कुमार
अमित पंघाल ने शुक्रवार यानीं आज चल रहे एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है। अमित पंघाल नें 52 किलोग्राम वर्ग में शर्वसम्मति से निर्णय में कोरिया के किम इनकी को हराया। वहीँ पूजा रानी ने महिलाओं के 81 किलोग्राम वर्ग में विश्व चैंपियन में स्वर्ण पदक जीत भारत का नाम रोशन किया है।
पंघाल ने मुकाबले की शुरुआत काफी आक्रामक नदाज़ में किया था, उनकी यह रणनीति काम आई और अब भारत को यह पदक दिला कर भारत का नाम ऊँचा किया है। एक तरफ जहाँ भारत में आईपीएल का महल चल रहा है और लोग आईपीएल और क्रिकेट को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
यह तो कहना सही होगा कि भारत में क्रिकेट का बोलबाला है, लेकिन हम में किसी और खेल को लेकर किसी भी तरह की उत्सुकता नहीं देखी जाती है। लोगों को यह भी नहीं पता होगा की यह अमित पंघाल और पूजा रानी कौन है।
T 3144 – Among the attention and credible performances of various IPL teams and players , we arE forgetting to acknowledge the incredible Gold Medal victories of our Boxers – both Women and Men in the Asian championships ..
CONGRATULATIONS WINNERS .. INDIA IS PROUD OF YOU 🇮🇳🇮🇳🇮🇳— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 26, 2019
अब इस पदक और आईपीएल मैचों को लेकर बॉलीवुड के सहनशाह अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर के लिखा “विभिन्न आईपीएल टीमों और खिलाड़ियों के ध्यान और विश्वसनीय प्रदर्शनों के बीच, हम एशियाई मुक्केबाज़ी में महिला और पुरुष दोनों मुक्केबाज़ों के अविश्वसनीय स्वर्ण पदक जीत को स्वीकार करना भूल गए हैं। बधाई विजेताओं .. भारत आप की पहचान है।”
अब बच्चन जी का ट्वीट सामाजिक रूप से बहुत कुछ समझ सकता हैं। यह तो सत्य है कि आज भारत ही नहीं दुनिया में क्रिकेट का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा हैं, एक ऐशी खुमारी की किसी भी और खेल के लिए नहीं देखी जा सकती है। हमें आईपीएल या क्रिकेट के सभी मैच और उसकी समय सीमा बखूबी पता होती है, लेकिन किसी और खेल के लिए तो बिलकुल भी नहीं।
View this post on InstagramA post shared by Amit Panghal 🇮🇳 (@boxeramitpanghalofficial) on
View this post on Instagram🇮🇳झंडा ऊँचा रहे हमारा 🇮🇳 Throw🔙 to 18th Asian Games Indonesia
A post shared by Amit Panghal 🇮🇳 (@boxeramitpanghalofficial) on
सिने ब्लिट्ज और पूरा भारत इन एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप विजेताओं का तहे दिल से स्वागत और अभिनंदन करते हैं ।
You may like
फिल्म ‘ऊँचाई’ के लिए राजश्री प्रोडक्शन्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया को अपने साथी निर्माता के रूप में आमंत्रित किया
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
दुनिया को भारत की सबसे अच्छी सौगात : अमेज़न प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर करेगा
चंद्रयान 2 : चाँद-तारे तोड़ लाने के इरादे पर चल पड़ा भारत का ‘बाहुबली’
भारत की ‘ढिंग एक्सप्रेस’ हिमा दास को सितारों का सलाम
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!