ट्रेंडिंग
“अंधेरों में बहुत चल लिया अब रौशनी की बारी”–आयुष्मान खुराना
28 जून को देश के सभी सिनेमा घरों में देखी जा सकती है, आयुष्मान की आर्टिकल 15

Published
2 years agoon
By
शैलेश कुमार
तमाम अटकनों के बीच, 28 जून को सिनेमा घरों पर दस्तक दिनों को तैयार है, आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15। कुछ समुदायों का यह मानना है कि, इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के मुख्य अभिनय वाली फिल्म आर्टिकल 15 विवाद के घेरे में आती दिख रही है। आर्टिकल 15 उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए गैंग रेप पर आधारित है। फिल्म को 28 जून को देश के सभी सिनेमा घरों में देखा जा सकता है, लेकिन एक तरफ फिल्म रिलीज़ के कुछ दिन ही बचे हैं, तो दूसरी तरफ इस फिल्म के विरोध में उत्तर प्रदेश का ब्राह्मण समाज आ चुका है।
लेकिन जिस तरह से आयुष्मान करना का हाव-भाव दिख रहा है ऐसा माना जा सकता है, कि फिल्म को रिलीज़ से कोई भी तत्व नहीं रोक सकता है। आयुष्मान खुराना ने मज़ेदार ट्वीट कर लिखा “अंधेरों में बहुत चल लिया अब रौशनी की बारी।” इससे यह अनुमानलगाया जा सकता है कि फिल्म एक नए रोशनी की तरफ जाने को तैयार है।
Andheron mai bahut chal liye, ab hai Roshni ki bari. #AbFarqLaayenge#Article15 releasing on June 28. @anubhavsinha #ManojPahwa #KumudMishra #IshaTalwar #nassar @sayanigupta @Mdzeeshanayyub @sirfgaurav @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany #BenarasMediaWorks pic.twitter.com/FB8lOvSHRo
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) June 24, 2019
इससे पहले कुछ ऐसी ख़बरें सुनाने को मिल रही थी कि, ब्राह्मण समाज और करणी सेना इसका जबरदस्त विरोद कर रहा है। ब्राह्मण समुदाय का कहना है कि, फिल्म में घटना की कहानी के साथ फेर-बदल किया गया है, और इरादतन दोषियों को ब्राह्मण जाति से दिखाया जा रहा है, जो किसी समुदाय को अपमानित कर रहा है। पिछले हफ्ते इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है।
इस ट्रेलर में यह दिखाया गया है, कि मज़दूरी बढ़ाने की मांग पर दलित लड़कियों के साथ रेप कर उनकी हत्या की गयी और उन्हें पेड़ पर लटका दिया जाता है। इस फिल्म में लड़कियों के परिवार को बहुत ही गरीब दिखाया गया है। ऐसा विरोध किया जा रहा है कि इस फिल्म के ज़रिए जातिवाद का मुद्दा उठाया गया है।
इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहे
You may like
बॉक्स ऑफिस: 250 करोड़ के आंकड़ें को पार कर गई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’
एक तरफ जीत तो एक तरफ हार से कहीं ख़ुशी तो कहीं गम में दिखा भारत
आर्टिकल 15: तमाम अड़चनों के बीच 24 करोड़ के पार पहुंची आयुष्मान खुराना की फिल्म
बॉक्स ऑफिस: पहले दिन कितनी थी ‘आर्टिकल 15’ की कमाई ?
आट्रिकल 15 की स्क्रीनिंग में पहुंचे फ़िल्मी सितारे
अमिताभ बच्चन ने लखनऊ से शेयर की ऐतिहासिक तस्वीरें