ट्रेंडिंग
इस दिन परदे पर दस्तक देगी आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म “बाला”
दिनेश विजन की इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर के अलावा यामी गौतम, जावेद जाफरी, सौरभ शुक्ला और सीमा पहवा भी नज़र आने वाले हैं।

Published
5 years agoon
By
सुनील यादव
आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म बाला घोषणा के बाद से ही लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर के अलावा यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग ज़ोरों पर चल रही है। अब इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ चुकी है।
फिल्म बाला इस वर्ष 22 नवम्बर को परदे पर दस्तक देगी। फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, जो समय से पहले गंजा हो जाता है। इस फिल्म को लेकर भूमि पेडनेकर भी बेहद उत्साहित हैं। दम लगा के हईसा और शुभ मंगल सावधान के बाद एक बार फिर दर्शकों की चहेती आयुष्मान और भूमि की जोड़ी परदे पर नज़र आनेवाली है। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं।
दिनेश विजन की इस फिल्म में आयुष्मान और भूमि के अलावा यामी गौतम, जावेद जाफरी, सौरभ शुक्ला और सीमा पहवा भी नज़र आने वाले हैं। फिल्म की रिलीज़ डेट सामने आने के बाद दर्शक भी इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म में आयुष्मान और भूमि पेडनेकर की जोड़ी पर सबकी नज़र रहने वाली है ये तो तय है। जैसे-जैसे इस फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ेगी हम आपको सारी जानकारी यूँही देते रहेंगे।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शंस की ‘एन एक्शन हीरो’ ने लंदन की शूटिंग पूरी की।
‘पर्दे पर एक फ्रीडम फाइटर की भूमिका निभाना मेरा सपना है!’: भूमि पेडनेकर
‘मेरे जीवन की कई पसंदीदा यादें थिएटर में मूवी देखने से जुड़ी हुई हैं!’: आयुष्मान खुराना
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू