Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

आज़म खान के राजनीतिक हथकंडों पर खुल कर बोली जया प्रदा

आज़म खान के बयानों पर खुल कर बोली अभिनेत्री और बीजेपी नेता जया प्रदा

Published

on

इस समय चुनावी बिगुल बाज़ चुका है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। 20 राज्यों के 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुका है लेकिन अभी चुनावी प्रचार रूकनें का नाम नहीं ले रहा है क्योंकि चुनाव के अगले चरण बाकी हैं राजनीति में एक दूसरे के ऊपर आरोप और प्रत्यारोप का दौर तो चलता है, लेकिन सपा पार्टी में रही बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा अब अब बीजेपी का दामन थाम चुकी हैं। बीजेपी में जाते ही उनपर आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया। जाया प्रदा के अपने मुह बोले भाई रहे आज़म खान अब अपनी ही मुह बोली बहन पर हमले करना शुरू कर दिए हैं।

दरअसल जया प्रदा ने अपने एक बयान पर आज़म खान पर आरोप लागले हुए कहा कि “मैं आप को अपना भाई मानती थी और बुलाती भी थी, लेकिन आप मुझे दिल से चाहते तो यह बात सिद्ध होती लेकिन आप नें हमें दिल से बहन नहीं माना, आप ने हमेसा अपनी इस बहन को डांसर ही बुलाया है। मैंने आप से और मुलायम सिंह जी से वायरल हो रहे विडियो को रोकनें कि गुहार लगाई थी, पर आप ही नहीं पुरे राजनितिक दल नें मेरी मदद नहीं की है!” जाया प्रदा ने अपने इस बयान के ज़रिये आज़म खान के बुरे बयान पर रोक लगाने कि भी गुहार लगई है। हाल ही में ट्विटर पर आज़म खान का एक विडियो खूब चर्चे का विषय बना हुआ है जिसको आप को देखनें कि ज़रूरत है। जिसमें आज़म खान जया प्रदा को कुछ अश्लील बातों से संबोधित करते नज़र आ रहे हैं।

हम आप को बताना चाहते हैं कि इस समय आज़म खान और जया प्रदा उत्तर प्रदेश के रामपुर से चुनाव मैदान में आमने-सामनें है और जो एक दूसरे के घोर प्रतिद्वंदी बन चुके हैं। एक दौर था जब ये दोनों एक ही मंच को साझा करते नज़र आते थे। इससे पहले जाया प्रदा समाजवादी पार्टी में थी लेकिन अब वे सपा छोड़ बीजेपी कि तरफ से चुनाव लड़ रहीं हैं। अब देखने कि बात यह है कि इस चुनावी दंगल में किसकी जय और किसकी विजय होती है। राजनितिक परिणाम कुछ भी हो लेकिन एक दूसरे पर इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप से एक दूसरे को बचने कि ज़रूरत है। इस चुनाव माहौल में मुद्दों की बात होनी चाहिए न कि अश्लीलता का प्रयोग हो।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>