न्यूज़ और गॉसिप
आज़म खान के बयान पर भड़के पहलाज निहलानी
हाल ही में एक रैली को संबोधित करते हुए आज़म खान ने जया प्रदा को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग किया था, जिसके बाद उनके बयान की काफी आलोचना की गई।
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवपिछले कुछ दिनों से सपा नेता आज़म खान और भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा की नोंक-झोंक लगातार खबरों में बनी हुई है। हाल ही में एक रैली को संबोधित करते हुए आज़म खान ने जया प्रदा को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग किया था, जिसके बाद उनके बयान की काफी आलोचना की गई। जहाँ विपक्षी दलों की मांग है कि आज़म खान माफ़ी मांगे, वहीँ इस बयान पर सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी भी भड़क उठे हैं।
हाल ही में एक रैली के दौरान आज़म खान ने जया प्रदा को लेकर एक अभद्र टिप्पणी की थी। इस बयान पर एक प्रतिष्ठित मीडिया हाउस द्वारा जब पहलाज निहलानी से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वह काफी अचंभित है, जया जो पहले समाजवादी पार्टी का हिस्सा थी, आज़म खान के लिए बहन समान थी, जया के लिए ऐसी बात बिलकुल ठीक नहीं है।
पहलाज निहलानी के अनुसार, इस बयान पर आज़म खान को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जिस क्षेत्र से वह चुनाव लड़ रहे हैं वहां के लोग ऐसे अभद्र भाषा बोलने वाले नेता को वोट न देकर गलती का एहसास कराये। फिलहाल आज़म खान के इस बयान पर बॉलीवुड की ओर से और प्रतिक्रियाएं सामने नहीं आई हैं। जैसे ही इसपर कोई खबर आती है, तो उसे हम आपके सामने लायेंगे।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?