ट्रेंडिंग
भारत: फिल्म का नया प्रोमों हुआ रिलीज़
सलामन खान की फिल्म ‘भारत’ का नया प्रोमों हुआ रिलीज़

Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमार
सलामन खान की फिल्म भारत की रिलीज़ से बस कुछ दिन ही बचे हैं। इस फिल्म से सम्बंधित सूचनाएं निरंतर समय पर मिलती रहती हैं। सलामन खान ने अभी अपनी फिल्म का एक प्रोमों को रिलीज़ किया है जिसमें सलामन खान की फिल्म की झलक देखी जा सकती है।
सलमान खान की यह फिल्म 5 जून 2019 को भारत के सभी सिमेना घरों में देखी जा सकती । इस फिल्म में सलमान खान, कटरीना कैफ, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर को मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है।
सलमान खान की फिल्म भारत का यह प्रोमों पूर्ण रूप से देश भक्ति से भरा हुआ है। यहाँ पर सलामन खान, सुनील ग्रोवर कटरीना कैफ और दिशा पटानी एक अलग लुक में देखा जा सकता है। इस प्रोमों को देख कर ऐसा प्रतित किया जा सकता है कि यह फिल्म भारत देश की किसी रोचक घटनाओं पर आधारित है। अब इस फिल्म को देख कर ही पूरी कहनीं को बताया जा सकता है।
इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहें
You may like
अभिनेता सलमान खान ने फिर की एफडब्लूआईसीई के 25 हजार सदस्यों को पंद्रह -पंद्रह सौ की आर्थिक मदद
मिलिए राधे के राणा से और जानिए सलमान खान ने इसे रणदीप हुड्डा का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस क्यों दिया करार!
सलमान खान और हिमेश रेशमिया के गाने ‘दिल दे दिया’ के जरिए मंत्रमुग्ध करेंगी पायल देव!
सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़!
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!
सुनील ग्रोवर ने अमेज़न ऑरिजिनल “लोल – हँसे तो फसे” पर साझा करते हुए कहा, “हमारा एकमात्र इरादा सभी को हंसाना था”