ट्रेंडिंग
कान्स 2019 : कुछ इस अंदाज़ में दिखीं ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स में अठारह सालों से रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर रही हैं
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारऐश्वर्या राय बच्चन कान्स में अठारह सालों से रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर रही हैं और लोग हमेसा यह देखने के लिए उत्साहित रहते हैं, कि वह हर बार कालीन पर अपना जौहर कैसे बिखेरती हैं। साड़ी से लेकर मॉडर्न जमाने के लिवाज़ में वो खूब जंचती है। हमेसा से उनका ऐसे फेस्टिवल में अपना एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिलता है।
2019 के इस कान्स फिल्म फेस्टिवल में जहाँ प्रियंका चोपड़ा, कंगना रानौत, डायना पेंटी, हुमा कुरैसी, हिना खान का जलवा देखा जा रहा था, वहीँ ऐश्वर्या राय बच्चन का यहाँ दिखना इस फेस्टिवल में मानों चारचाँद सा लगा दिया हो। हमने यहाँ पर ऐश्वर्या राय बच्चन को एक नए अवतार में देखा। इस अवतार में वे काफी खूबशूरत नज़र आ रही हैं। इस फेस्टिवल में इनके लिए खाश बात इस लिए रही जिस तरह से ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनकी बेटी का एक छोटा सा पर खूबसूरत अंदाज़ काफी सुंदर देखा जा रहा है।
हम आप को इस फेस्टिवल की कुछ खूबसूरत तस्वीरों से रूबरू कराने की कोशिस करते है शायद आप को यह खुबसूरत तेस्वीर आप को अच्छी लगे।
इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बनें रहें