ट्रेंडिंग
भारत : सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट से साथ फिल्म को दी हरी झंडी
5 जून 2019 को देश के सभी सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी फिल्म ‘भारत’
Published
5 years agoon
By
शैलेश कुमारसलमान खान की फिल्म की रिलीज़ को अब चंद दिन ही बचे हैं, और फिल्म की चर्चाएं बड़ी ही ज़ोर-सोर से चल रहा है। कभी ट्रेलर तो अभी फिल्म का गाना कभी कुछ तो कभी कुछ अच्छी चीज़ें निकल कर सामने आती ही रहती है। ठीक ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है।
सलमान खान की फिल्म भारत को 5 जून 2019 को देश के सभी सिनेमा घरों में रिलीज़ कर दिया जायेगा । इस फिल्म का इंतज़ार पूरा देश बड़ी ही बेसब्री से कर रहा है। किसी भी फिल्म को प्रमाणित करना होता है।
सेंसर बोर्ड का गठन 1951 में किया गया था, जो सिनेमेटोग्राफी एक्ट 1952 के तहत काम कर
ता है। सेंसर बोर्ड फिल्मों को प्रमाणित करता है। ठीक इसी तरह अब सलामन की फिल्म भारत को भी प्रमणित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने इसे U/A सर्टिफिकेट के साथ प्रमाणित कर दिए है।
इस तरह की फिल्मों के लिए सिने ब्लिट्ज क्वे साथ बने रहे
You may like
अभिनेता सलमान खान ने फिर की एफडब्लूआईसीई के 25 हजार सदस्यों को पंद्रह -पंद्रह सौ की आर्थिक मदद
मिलिए राधे के राणा से और जानिए सलमान खान ने इसे रणदीप हुड्डा का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस क्यों दिया करार!
सलमान खान और हिमेश रेशमिया के गाने ‘दिल दे दिया’ के जरिए मंत्रमुग्ध करेंगी पायल देव!
सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़!
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!
”राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई” का नवीनतम ट्रैक ‘सिटी मार’ सोमवार को होगा रिलीज़!