ट्रेंडिंग
टीम इंडिया को मिला 87 साल की सुपर फैन का साथ
टीम इंडिया की बहुत ही बड़ी फैन हूँ,मेरे पास टीम इंडिया का सारा लेखा-जोखा पड़ा है- चारुलता पाटिल
Published
5 years agoon
By
शैलेश कुमारभारत ने विश्व कप के अपने आठवें मैच में बंगलादेश को हरा कर सेमीफइनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है। यह मैच जीत कर भारत ने लगातार तीसरी बार सेमीफइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यही नहीं टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने इस विश्वकप में 4 सतकों के साथ दुनिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने विश्व कप में चार सतक लगा कर दूसरे नंबर पर तो गए ही हैं, और अब संगकारा के रिकॉर्ड के बराबरी के बाद एक नए रिकॉर्ड की दहलीज़ पर हैं।
Also would like to thank all our fans for all the love & support & especially Charulata Patel ji. She's 87 and probably one of the most passionate & dedicated fans I've ever seen. Age is just a number, passion takes you leaps & bounds. With her blessings, on to the next one. 🙏🏼😇 pic.twitter.com/XHII8zw1F2
— Virat Kohli (@imVkohli) July 2, 2019
इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हरा कर मैच को अपने नाम कर लिया है। भारत इस विश्वकप में सेमीफइनल तक जाने वाली दुशरी टीम बन गयी है। मैच तो काफी रोमांचक रहा, लेकिन इस मैच के दौरान भारतीय दर्शकों का हुज़ूम देखते ही बनता है, इन्हीं दर्शकों के बीच एक बूढी फैन जो पूरे मैच को चारचांद लगाने का काम कर रही थीं।
दरअसल मैच के दौरान ग्रांउड पर एक सुपर दादी ने सब का दिल जित लिया है 87 साल की सुपर दादी ने टीम इंडिया के खिलाडियों को जीत की बधाई देती देखी जा सकती हैं। एक तस्वीर में यह देखा जा सकता यही कि सुपर दादी चारुलता पाटिल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा से बाते कर रही हैं। यही नहीं चारुलता पाटिल ने एएनआई से बात करते हुए चारुलता पाटिल ने कहा कि’ टीम इंडिया की बहुत ही बड़ी फैन हूँ,मेरे पास टीम इंडिया का सारा लेखा-जोखा पड़ा है।’
इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहें
You may like
आईसीसी के नियमों पर अमिताभ बच्चन का तंज
ICC आप को धोनी के ग्लव्स बदलने की बजाय सुपर ओवर के रूल बदलनें की ज़रूरत है- परेश रावल
विश्व कप 2019: टीम इंडिया की हार पर फिल्मीं सितारों ने दिए भावुक संदेश
देखिये, भारत की जीत पर फ़िल्मी सितारों ने क्या कहा
विश्वकप 2019: हार के बाद टीम इंडिया के लिए ऋषि कपूर का ख़ास संदेश
पाकिस्तानी कप्तान सरफ़राज़ अहमद के समर्थन में आये रितेश देशमुख