ट्रेंडिंग
पाकिस्तानी कप्तान सरफ़राज़ अहमद के समर्थन में आये रितेश देशमुख
सरफ़राज़ अहमद के समर्थन में बोले रितेश देशमुख, कहा, “क्रिकेट इतिहास में हर कप्तान ने महत्त्वपूर्ण मैच गँवाए हैं।”

Published
2 years agoon
By
सुनील यादव
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में इन दिनों सभी मैच काफी रोमांचक हो रहे हैं। बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद भी कुछ टीमों की हार हो रही है, हालाँकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और इसमें हार-जीत संभावित है। 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एकतरफा मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया। भारत के सामने घुटने टेकने के बाद पाकिस्तानी टीम की बेहद आलोचना हो रही है। कप्तान सरफ़राज़ अहमद भी पाकिस्तानी फैंस के निशाने पर बने हुए हैं। हालाँकि इस बीच उनके लिए एक राहत की खबर सामने आई है। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख पाकिस्तानी कप्तान सरफ़राज़ अहमद के समर्थन में आये हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सरफ़राज़ एक मॉल में जाते हुई दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक फैन उनसे सेल्फी के लिए कहता है, सेल्फी लेने के बाद वह सरफ़राज़ अहमद से पूछता है, “आप सुवर जैसे मोटे क्यों हुए हो? बड़े मोटे हुए हो, सुवर जैसे मोटे हुए हो, बड़ा नाम पाकिस्तान का रौशन किया है आपने, सुवर जैसे मोटे हुए हो, डाइट किया करो।”
Every captain in history has lost an important match. #SarfarazAhmed doesn’t deserve this. This is harassment… for heaven’s sake he is with his child. https://t.co/JU8YFKMPyg
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 22, 2019
इस वायरल वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए रितेश ने लिखा, “क्रिकेट इतिहास में हर कप्तान ने महत्त्वपूर्ण मैच गँवाए हैं, सरफ़राज़ अहमद इस नकारात्मक प्रतिक्रिया के योग्य नहीं हैं। यह शोषण है, भगवान के लिए, वह अपने बच्चे के साथ थे।” रितेश देशमुख के इस कमेंट के बाद क्रिकेट प्रशसंकों ने उन्हें बड़ा दिलवाला व्यक्ति बताया है। वैसे भी क्रिकेट मैचों में हार जीत होती रहती है। इसके लिए खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है।
इसी प्रकार की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
आईसीसी के नियमों पर अमिताभ बच्चन का तंज
ICC आप को धोनी के ग्लव्स बदलने की बजाय सुपर ओवर के रूल बदलनें की ज़रूरत है- परेश रावल
#bottleCapChallenge: अक्षय कुमार ने मज़ाकिये अंदाज़ में दिया रितेश देशमुख को रिप्लाई
टीम इंडिया को मिला 87 साल की सुपर फैन का साथ
देखिये, भारत की जीत पर फ़िल्मी सितारों ने क्या कहा
विश्वकप 2019: हार के बाद टीम इंडिया के लिए ऋषि कपूर का ख़ास संदेश