ट्रेंडिंग
‘दरबार’ के सेट से वायरल हुई रजनीकांत और नयनतारा की दिलकश तस्वीरें
ए आर मुर्गादौस के निर्देशन में बन रही यह फिल्म घोषणा के बाद से ही लगातार चर्चा में है। कुछ समय पहले इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया था।
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवThis article is also available in: English (English)
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और नयनतारा इन दिनों मुंबई में अपनी आगामी फिल्म दरबार की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग के दौरान सेट से अक्सर इनकी कोई न कोई तस्वीर सामने आती रहती है। आज एक बार फिर रजनीकांत और नयनतारा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में रजनीकांत और नयनतारा बेहद दिलकश अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। एक तस्वीर में रजनीकांत क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं और नयनतारा उनके समीप खड़ी हैं। दूसरी तस्वीर में रजनीकांत और नयनतारा एक दूसरे से बात-चीत कर रहे हैं। अन्य तस्वीरों में उनके साथ बाकि अभिनेता भी नज़र आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है और इन तस्वीरों को देखकर तो यही अनुमान लगाया जा सकता है कि या तो यह फिल्म का कोई सीन होगा या फिर रजनीकांत क्रिकेट यूँही एन्जॉय के लिए खेल रहे हैं।
@DarbarTheFilm Unseen Stills
Rajni was seen recently spotted playing cricket with Yogi Babu and Nayanthara During the shoot for his next film #Darbar.@rajinikanth @Armurugadossfc @Nayanthara @yogibabu_off @AnirudhFC_Offl @LycaProductions @RitzMagChennai pic.twitter.com/f10m6VFKOa
— Ritz South India (@RitzMagChennai) April 26, 2019
ए आर मुर्गादौस के निर्देशन में बन रही यह फिल्म घोषणा के बाद से ही लगातार चर्चा में है। कुछ समय पहले इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म में रजनीकांत एक पुलिस अफसर की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। यूँ तो यह फिल्म अगले साल पोंगल के दिन परदे पर दस्तक देगी, लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक अभी से बेताब नज़र आ रहे हैं।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?